संतोषगढ़ में आई-10 स्वाह

By: Jan 1st, 2017 12:15 am

अग्किंड से तीन लाख का नुकसान, स्विफ्ट की डिग्गी सुलगी

NEWSसंतोषगढ़— संतोषगढ़ चौकी के तहत वार्ड नंबर-नौ में शुक्रवार रात आई-10 कार जल कर राख हो गई। अग्निकांड में स्विफ्ट डिजायर की डिग्गी भी पूरी तरह से स्वाह हो गई। फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड में वाहन मालिकों को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि फायर कर्मियों ने दस लाख की सपंत्ति राख होने से बचाई। जानकारी अनुसार शुक्रवार रात को तेजिंद्र वालिया ने अपने घर के बाहर अपनी आई-10 कार पार्क की हुई थी। रात के समय अचानक कार में आग लग गई। कार की पेट्रोल की टं्रकी में जोरदार विस्फोट भी हुआ। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसी दौरान आग ने आगे खड़ी सतीश जोशी की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान फायर ब्रिगेड टीम शिफ्ट प्रभारी राम सिंह, गृह रक्षक मुकेश कुमार, सतीश कुमार, चालक विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड टाहलीवाल के प्रभारी जयपाल सिंह ने बताया कि संतोषगढ़ में कारों में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। उधर, एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App