सऊदी अरब से लौटकर लगाई इंडस्ट्री…अब लिख दी किताब

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

ऊना – युवाओं में पढ़ लिखकर जहां विदेश जाकर नौकरी करने का क्रेज देखा जा रहा है, वही ऊना के एक व्यक्ति ने विदेश से शिक्षा प्राप्त कर अपने गृह जिला में स्वरोजगार के क्षेत्र में स्थापित होकर युवाओं के लिए एक आदर्श स्थापित किया है। मूलतः जिला ऊना के नंगल सलांगड़ी गांव से संबंधित एसके शर्मा ने अपने बुलंद हौसलों की उड़ान से न केवल खुद को स्वरोजगार में स्थापित करने में मदद की, अपितु साढे़ तीन दशकों के अपने अनुभव को शब्द प्रदान करते हुए पुस्तक के रूप में भी उल्लेखित कर युवाओं को लाभान्वित करने का अनूठा प्रयास किया है। दिसंबर, 1960 में तृशला देवी व परस राम शर्मा के घर पैदा हुए एसके शर्मा बचपन से ही बहुगुणी प्रतिभा के धनी रहे। धमांदरी में सरकारी स्कूल से दसवीं तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह इलेक्ट्रिकल का काम सीखने लगे। उनके पिता परस राम शर्मा कोलकता में रेलवे कोच फैक्टरी में कार्यरत थे। एसके शर्मा ने इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स में निपुणता हासिल करने के बाद सऊदी अरब में कार्य किया, वहीं सऊदी अरब में ही काम के साथ-साथ उन्होंने अमरीका तकनीकी शिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रिकल टे्रड में डिप्लोमा हासिल किया। उस समय उन्होंने इसके लिए 51 डालर प्रतिमाह की भारी भरकम फीस अदा की। 1986 से 1995 तक सऊदी अरब में काम करने के बाद वह भारत लौट आए तथा पहली जनवरी 1996 से ऊना मुख्यालय पर हिम इलेक्ट्रिकल के नाम से समाल स्केल इंडस्ट्री की स्थापना की। पिछले दो दशकों के दौरान अपनी मेहनत से इस इंडस्ट्री को आईएसओ 9001-2008 प्रमाणित करवाया। जिला उद्योग केंद्र के साथ पंजीकृत यह लघु उद्योग इलेक्ट्रिकल उत्पाद स्टेपलाइजर, इनवर्टर, यूपीएस, बैटरी, चार्जर, जेनरेटर सैट इत्यादि का उत्पादन कर रहा है, वहीं उपभोक्ताओं को त्वरित सेवाएं सिंगल प्वाइंट प्रबंधन के तहत उपलब्ध करवा रहा है। एसके शर्मा ने अपने अनुभवों पर आधारित एक पुस्तक ‘इलेक्ट्रिकल इंजीनियर’ प्रकाशित की है, जिसे हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा गया है। यह पुस्तक प्रशिक्षु इलेक्ट्रिशन, अध्यापकों व अनुदेशकों के लिए भी लाभदायक साबित हो रही है। इस पुस्तक में विद्युतीय क्रिया कलापों के व्यवहारिक वर्णन के साथ-साथ, विभिन्न तकनीकों व हार्डवेयर की जानकारी सरल व स्पष्ट भाषा में दी गई है।

काम आया अनुभव

एसके शर्मा की शादी अनिता शर्मा से हुई है। उनके दो पुत्र रोहित व मोहित हैं, दोनों ही इंजीनियर हैं। एसके शर्मा ने बताया कि करीब नौ वर्ष विदेश में कार्य करने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि हमें अपने अनुभव व ऊर्जा को अपने देश के विकास में प्रयोग करना चाहिए, जिसके बाद उन्होंने ऊना में अपना रोजगार स्थापित करने की सोची और जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से अपनी लघु औद्योगिक इकाई स्थापित की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App