सड़क नहीं, तो वोट भी नहीं

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

भटेहड़-वासा —  देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत आज भी कई ऐसे गांव हैं जिन्हें आजादी के बाद भी सड़क सुविधा नहीं मिली है। देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत त्रिपल, ठठर और त्रिपल खास के बाशिंदे आज तक सड़क सुविधा न मिल पाने के कारण भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इन गांवों की जनसंख्या 1200 के करीब है। लोगों ने लिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आजादी से लेकर पिछले 68 सालों से हम लोग सड़क सुविधा को तरस रहे हैं, लेकिन किसी भी राजनेता या प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया, जो कि चिंता का विषय है। लोगों का कहना है कि पिछले लंबे अरसे से चली आ रही हमारी सड़क की मांग को आज तक सरकार पूरा नहीं कर पाई है। लोगों ने बताया कि पिछले सात-आठ सालों से हम प्रशासन, विधायक व मुख्यमंत्री को भी समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोरे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला। लोगों का कहना है कि यह हैरानी का विषय है कि हमारे गांव के अंतिम छोर से पोलिंग बूथ की दूरी दो किलोमीटर है। हम केवल रेलवे लाइन के सहारे आते-जाते हैं। ठठर व त्रिपल खास के मध्य खड्ड है ,उस पर पुल की सुविधा न होने के चलते गांववासियों तथा बच्चों को जान जोखिम में डाल कर रेलवे पुल से होकर आना जाना पड़ता है, जो कि अनधिकृत है। गांव वालों के लिए रेलवे पुल से गुजरना जान जोखिम में डालने जैसा है तथा रेलवे भी इसकी अनुमति नहीं देता। गांववासियों का कहना है कि हमारा यातायात का साधन मात्र रेलवे ही है। पिछले कई वर्षों से स्कूली बच्चों से लेकर बीमार व बुजुर्गों को भी चार पांच किलोमीटर पैदल चलकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। लोगों का कहना है कि हमने अब फैसला लिया है कि आने वाले चुनावों का हम बहिष्कार करेंगे, क्योंकि नेता लोग वोट लेकर गायब हो जाते हैं, जबकि हम लोग सड़क के लिए जमीन देने को भी तैयार हैं, फिर भी आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों सोमनाथ, गुरबचन, ओमराज, सीता देवी, रामेश्वर, बलदेव, चुन्नी लाल, मुकेश पठानिया, कांता देवी, प्रकाश चंद व मदन सिंह ने कहा कि हम समस्त गांववासी आने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे, क्योंकि अगर सड़क नहीं, तो वोट भी नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App