सड़क से जुड़ेगा मंडी का हर गांव

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

मंडी – प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने को प्राथमिकता प्रदान कर रही है । इसके लिए मुख्यमंत्री सड़क योजना प्रारंभ की गई है । इस योजना के तहत गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए पांच करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं । प्रदेश में गत चार सालों में 1721 किलोमीटर नई सड़कों तथा 180 पुलों का निर्माण किया गया तथा 276 गांवों को सड़कों से जोड़ा गया । इसके अतिरिक्त 3491 किलोमीटर सड़कों पर ड्रेनेज बिछाई गई है तथा 3268 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया गया। मंडी जिला में भी गत चार वर्षों के दौरान  295 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया, जबकि इस अवधि के दौरान 28 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया । अब तक जिला की 469 ग्राम पंचायतों में 446 को सड़कों से जोड़ा जा चुका है, जबकि 2839 गांवों में से 2077 गांवों को सड़क सुविधा प्रदान की गई है।  इस अवधि में 610 किलोमीटर सड़कों की टायरिंग की गई, 37 पुलों तथा 144 भवनों का निर्माण किया गया । मंडी जिला में सीआरएफ के अंतर्गत छह योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिसकी लागत 43 करोड़ पांच लाख रुपए है तथा अब तक 17 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। गत चार वर्षों के दौरान मंडी जिला में नाबार्ड के तहत 43 करोड़ 15 लाख रुपए की 12  योजनाएं स्वीकृत हुई हैं । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 75 करोड़ रुपए की 41 योजनाएं स्वीकृत की गई है, जिनमें से 28 का कार्य पूरा कर लिया गया है ।  चालू वित्त वर्ष के लिए 101 करोड़ 57 लाख रुपए आबंटित किए गए हैं । इस वर्ष 67 किलोमीटर नई सड़कें तथा 219 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य रखा गया । इस वर्ष 11 पुलों का निर्माण करने का भी लक्ष्य रखा गया है । इस बारे में  लोक निर्माण के विभाग के मुख्य अभियंता मध्य क्षेत्र मंडी केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला में सड़कों के निर्माण व उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपेक्षा की कि  वे सड़कों का लाभ लेने के साथ-साथ सड़कों की सुरक्षा में भी अपना योगदान दें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App