सपा मेरी, अखिलेश सिर्फ सीएम

By: Jan 9th, 2017 12:06 am

newsनई दिल्ली— विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश में सपा का आंतरिक कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। मुलायम सिंह यादव ने रविवार को दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस कर खुद को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और शिवपाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। अखिलेश सिर्फ यूपी के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने पिछले दिन लखनऊ में अखिलेश यादव द्वारा बुलाए गए अधिवेशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि रामगोपाल यादव को कोई अधिकार नहीं है कि वह पार्टी का अधिवेशन बुलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह अधिवेशन फर्जी था। इस दौरान मुलायम सिंह यादव के साथ अमर सिंह और शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। इस प्रेस कान्फ्रेंस से यह भी साफ हो गया कि अखिलेश और मुलायम के बीच सुलह की कोशिशें खत्म हो गई हैं। दूसरी ओर रामगोपाल यादव ने कहा है कि जो लोग खुद फर्जी हैं, उन्हें चुनाव आयोग में दिया गया हमारा हलफनामा भी फर्जी दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि वह अमर सिंह जैसे इनसान को नेता जी के पास फटकने तक नहीं देना चाहते हैं। अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए उनका कहना था कि समय आने पर अखिलेश देश की भी बागडोर संभालेंगे। इससे पहले दिल्ली निकलने से पहले मुलायम सिंह यादव ने सपा के दफ्तर से अखिलेश यादव की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेश उत्तम की प्रदेश अध्यक्ष के नाम से लगी नेम प्लेट को हटवा दिया। इसके बाद मुलायम के नाम वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिवपाल के नाम वाली प्रदेश अध्यक्ष की प्लेट दोबारा लगाई गई। इसके बाद मुलायम पार्टी आफिस के कमरों में ताला लगवाकर दिल्ली रवाना हो गए। मुलायम ने अपने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) जगजीवन से ऑफिस की चाबियां लेकर अपने पास रख लीं। वहीं, वर्चस्व की लड़ाई के बीच अमर सिंह ने रविवार को कहा कि वह हर तरह का बलिदान देने को तैयार हैं, फिर अखिलेश यादव क्यों जिद पर अड़े हैं? उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा देने को तैयार हैं और शिवपाल यादव चुनाव से हटने को तैयार हैं, वहीं उन्होंने यह आरोप लगाया कि पार्टी में चल रही सारी मुश्किलों का ठीकरा उन पर और शिवपाल यादव के ऊपर फोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं और क्या लोगे? त्यागपत्र देने को तैयार हूं। शिवपाल चुनाव से हटने को तैयार हैं। क्या जिद है? किस बात की अकड़ है? इस घर को घर के चिराग से आग लग गई है, हम मिल कर रहना चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App