सफाई के लिए…हर कोने से उठाया कूड़ा

By: Jan 10th, 2017 12:05 am

बरमाणा —  पंचायत धारटटोह में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मेरा स्वच्छ बिलासपुर के बारे में वार्ड नंबर सात गुणू गानोडा में वार्ड सदस्य श्याम लाल की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। युवक मंडल धारटटोह के प्रधान कुलदीप ठाकुर ने वहां उपस्थित वार्ड के लोगों को मेरा स्वच्छ बिलासपुर के बारे में जानकारी दी। इसमें तरल व ठोस कचरा प्रबंधन बारे, वार्ड को खुला शौच मुक्त करना व निगरानी समितियों का गठन करना व वार्ड में हर घर में शौचालय का उपयोग करने बारे विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद वार्ड के मुख्य रास्ते की सफाई की व सोखते गड्ढे का निर्माण करके बताया गया। इस मौके पर चेत राम, प्रदीप, मस्तराम, खेम राम, देवराज, सीता राम, शेर सिंह, नंदलाल, पवन, लीला, सुंदरी, कमला  व सुमन आदि उपस्थित थे।

घुमारवीं स्कूल में छिड़ा सफाई अभियान

बिलासपुर — बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा छेड़े गए स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को कैब के पदाधिकारियों और स्कूली बच्चों ने इस अभियान को जारी रखते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) घुमारवीं में सफाई की। स्कूली बच्चों ने स्कूल परिसर के साथ-साथ आसपास के रिहायशी इलाके में सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया।  बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में शुरू किए गए स्वच्छता अभियान में हिमाचल प्रदेश को भी स्वच्छ करने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App