सफेद मुसीबत निगल गई 2.14 करोड़

By: Jan 11th, 2017 12:07 am

newsसुंदरनगर —  बारिश और बर्फबारी से आईपीएच को 2.14 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जिसके तहत  सुंदरनगर सर्किल के विभिन्न आईपीएच मंडलों में सैकड़ों स्कीमें प्रभावित हुई हैं। विभागीय अधिकारी नुकसान का आकलन लगाने व फील्ड से रिपोर्ट लेने के कार्य में जुटा हुआ है। पांच दिन के बीत जाने के बाद भी सर्किल कार्यालय सुंदरनगर में पद्धर, करसोग, मंडी, सुंदरनगर समेत अन्य आईपीएच मंडलों से प्रभावित स्कीमों की रिपोर्ट मुहैया नहीं हुई है। कई मंडलों में सर्किल कार्यालय के अधिकारियों को संपर्क साधने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। विभाग वर्तमान में स्कीमों के प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में लगा हुआ है और स्कीमों को रिस्टोर किया जा रहा है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्कीमों का बुरा हाल बना हुआ है। थुनाग, जंजैहली, निहरी समेत सुंदरनगर मंडल में ही 358 स्कीमों में से 55 के करीब स्कीम बर्फबारी से प्रभावित है। हालांकि विभागीय रिपोर्ट में मंडल सुंदरनगर के एक्सईएन उदय कुमार बौद्ध ने खुलासा किया है कि बर्फबारी से  स्कीमें माइनर ही प्रभावित हुई हैं, लेकिन जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता है और बर्फबारी का कहर थम नहीं जाता है। जब तक ऐसे क्षेत्रों में लोग पेयजल की सुविधा से भी महरूम होकर रह गए हैं। करसोग-पद्धर से विभागीय अधिकारियों का संपर्क नहीं बन पा रहा है, जिसके कारण सर्किल कार्यालय के अधिकारियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। उधर, आईपीएच सर्किल सुंदरनगर की एक्सईएन हिना कुमारी का कहना है कि विभिन्न मंडल कार्यालयों से संपर्क नहीं बन पा रहा है, लेकिन बर्फबारी  से विभाग को 2.14 करोड़ रुपए का नुकसान होने का आकलन लगाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को भेजी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App