सरकारी कार्यालय में गंदगी का आलम

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

कुल्लू – सरकारी कार्यालय ही अगर गंदगी से भरे होंगे तो कैसे आम लोगों में स्वच्छता की अलख जगेगी। सरकारी कार्यालय को जाने वाले पहली सीढ़ी ही गंदगी से भरी हो तो मंजिल में तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसा कुछ दृश्य जिला मुख्यालय कुल्लू के मिनी सचिवालय की धरातल मंजिल में देखने को मिलता है। हालांकि मंजिल में सफाई की जाती है, लेकिन जो कचरा है, उसे सीढि़यों के नीचे एकत्रित किया जाता है। इसमें कागज तो छोडि़ए गुटका-खैनी के लिफाफे प्रयोग होने के बाद सीढि़यों के नीचे दिखे जा रहे हैं, जिस तरह से यहां पर लापरवाही हो रही है। इससे लग रहा है कि स्वच्छता अभियान को लेकर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी सजग नहीं है। हालांकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं झाडू लगाकर देश के अधिकारी, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं को स्वच्छ भारत बनाने की नसीहत दी है, लेकिन अब यह अभियान कागजों तक ही सिमट गया। कुल्लू का मिनी सचिवालय जहां से सबसे पहले स्वच्छता की अलख जगनी थी, वही गंदा है। शहर में ही इस तरह की स्वच्छता अभियान को लेकर लापरवाही की जा रही है तो अन्य पंचायतों की हाल और भी ज्यादा खस्ता हो सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App