सरकारी खजाने में 4600 करोड़

By: Jan 7th, 2017 12:02 am

टारगेट से ज्यादा टैक्स कलेक्शन, नोटबंदी के बाद धड़ाधड़ निकला पैसा

शिमला- मोदी सरकार की नोटबंदी ने हिमाचली खजाने को भर दिया है। प्रदेश में आबकारी एवं कराधान विभाग ने टैक्स कलेक्शन में अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। विभाग को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक वह टारगेट से ऊपर की कमाई करेगा, जो कि 6400 करोड़ तक का है। सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के बाद 50 दिन के भीतर आबकारी एवं कराधान विभाग को 650 करोड़ से अधिक की कमाई हुई है। पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने अभी तक सरकारी खजाने को 4600 करोड़ रुपए की राशि कमा दी है। वह भी तब जबकि त्रैमासिक रिटर्न अभी जनवरी महीने के अंत में आनी है। बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में जैसे ही वित्त वर्ष समाप्त होगा आबकारी महकमा निर्धारित सालाना 6400 करोड़ रुपए के टारगेट से कहीं अधिक की राशि कमा लेगा। विभाग की टीम टैक्स कलेक्शन के लिए डटकर काम कर रही है। महकमा पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुका है, लिहाजा नोटबंदी के बाद कइयों ने एडवांस टैक्स भी जमा करवाया है। 30 करोड़ रुपए से अधिक की राशि एडवांस टैक्स के रूप में सरकार को मिली है, वहीं शराब ठेकेदारों ने भी अपनी पुरानी बकाया राशि 100 करोड़ रुपए से अधिक जमा करवाई है। बता दें कि जब केंद्र सरकार ने नोटबंदी की थी, उस दौरान तिमाही रिटर्न भरी जानी थी और तब उन लोगों ने भी समय पर अपनी रिटर्न भर दी, जो कि साल के अंत में दिया करते थे। तिमाही रिटर्न ना भरकर इसे लंबा खिंचते थे। प्रदेश में सरकार का आबकारी महकमा अकेला ऐसा महकमा है, जो कि उसका कमाऊपूत है। ऑनलाइन होने के बाद विभाग में टैक्स कलेक्शन की दर काफी बढ़ गई है। अब जीएसटी भी लागू होगा, जिसके बाद प्रदेश के खजाने में और अधिक राशि आ सकती है। बताया जाता है कि जनवरी महीने में तिमाही रिटर्न के बाद फरवरी में आबकारी विभाग पूरे टारगेट की समीक्षा करेगा और तब फील्ड से उसे सभी तरह के आंकड़े उपलब्ध होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App