सरकारी हुआ धर्म संस्कृत कालेज चंबा

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

चंबा – 1979 से शिक्षा की लो जला रहा स्नातक धर्म संस्कृत महाविद्यालय (चंबा) का सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है। बरसों से स्कूल स्टाफ व चंबावासियों की ओर से की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए कांगड़ा शीतकालीन प्रवास के  दौरान सीएम ने चंबा स्नातक धर्म संस्कृत महाविद्यालय अधिग्रहण की घोषण कर दी है। अधिग्रहण हो जाने से चंबा के युवाओं को अब निजी नहीं बल्कि सरकारी तर्ज पर ली जाने वाली फीस को ही अदा करना पड़ेगा, जिसे गरीब तबके से संबंध रखने वाले छात्र भी घर के नजदीक ही संस्कृत की पढ़ाई कर पाएंगे। करीब साढ़े तीन दशक से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहे महाविद्यालय को मिला अधिग्रहण का तोहफा वहां मौजूद स्टाफ सहित कई अभिभावकों की मेहनत का परिणाम है। उधर, कालेज को सरकार के अंडर करने पर चंबा की शैक्षणिक सभा, कालेज स्टाफ, अभिभावकों व कई चंबावासियों ने मुख्यमंत्री का तहेदिल से स्वागत किया है। प्रिंसीपल ने बताया कि संस्कृत अकादमी के सचिव मस्तराम शर्मा के प्रयासों से के लिए उनका भी अभार जताया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App