सराहां को नहीं सताएगा पानी

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

सराहां — केंद्र की मोदी सरकार ने देश को कैशलैस करने के चक्कर में हैल्पलैस कर दिया है, जिससे मोदी के अच्छे दिन भी बुरे दिनों में बदल गए हैं। यह बात राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने सराहां में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल से सौतेला व्यवहार कर रही है। नीति आयोग से 65 करोड़ का नुकसान हुआ है। सिरमौर में बीआरजीएफ, वाटर शैड इत्यादि योजनाआें को केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है। गेहूं का आटा बंद कर दिया है। बंदूक के लाइसेंस की फीस बढ़ा दी है, वहीं ट्रांसगिरि क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने कर वादा भी पूरा नहीं किया है, वहीं प्रदेश की वीरभद्र सिंह के नेतृत्त्व में बनी सरकार ने पूरे प्रदेश में काफी विकास किया है, जिसमें सिरमौर भी एक है। गत चार वर्षों में सिरमौर जिला में आईआईएम, मेडिकल कालेज, पोलटेक्नीक कालेज, तहसील, सब-तहसील व एसडीएम कैंप आफिस खोला है, जिसके लिए सिरमौर के लोग मुख्यमंत्री के आभारी हैं। पच्छाद के विकासात्मक कार्यों पर चर्चा करते हुए मुसाफिर ने कहा कि सराहां पेयजल समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मढ़ीघाट से बठयूल सड़क को पक्का करने की डीपीआर 11 करोड़ सरकार को भेजी गई है। बठयूली डमटूघाट गिफ्ट डीड बनने के बाद डीपीआर भेजी जाएगी, ताकि मढ़ीघाट-सुल्तानपुर रोड पक्का किया जा सके। उन्होंने बताया कि वे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए प्रयासरत हैं। गत दिनों पच्छाद की कुछ पंचायतों में धन का दुरुपयोग हुआ है। कई पंचायतों का ऑडिट किया जा रहा है व कुछ का नहीं हुआ, जिसमें कई भ्रष्ट अधिकारी संलिप्त हैं इसकी जांच होगी। प्रदेश की वीरभद्र सिंह के नेतृत्त्व में बनी सरकार ने पूरे प्रदेश में काफी विकास किया है, जिसमें सिरमौर भी एक है। इस अवसर पर उनके साथ श्याम लाल फरमाहे, राजेश शर्मा, सुरेंद्र सपरा, संजय पाल, सुधीर, राजेश इत्यादि कई लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App