सांसद रामस्वरूप को सौंपा ज्ञापन

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

करसोग  – सलापड़ से लूहरी-सैंज तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग की डीपीआर योजना के अनुसार बनाई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा अबादी व गांव को यातायात की अच्छी सुविधा मिल सके। इस योजना को लेकर भाजपा करसोग के नेताओं द्वारा मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा को करसोग दौरे के दौरान एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग रखी गई कि सलापड़ से लूहरी-सैंज तक, जो राष्ट्रीय उच्च मार्ग बनाने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई है उसकी डीपीआर योजना के अनुसार ही बनाई जाए। इस बारे में एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक व भाजपा नेता हीरा लाल के नेतृत्व में मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा को करसोग दौरे के दौरान तत्तापानी में मिला। इस मौके पर उनके साथ पूर्व भाजपा मंडल करसोग के अध्यक्ष ठाकुर केसर सिंह, भीखम राम शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, तत्तापानी पंचायत के उपप्रधान बाबू राम शर्मा, थली पंचायत के पूर्व प्रधान टीडी शर्मा, सावित्री वर्मा सहित भाजपा से जुड़े कई लोग उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा को ज्ञापन के साथ जानकारी देते हुए बताया कि सलापड़ से वाया तत्तापानी लूहरी-सैंज होते हुए, जो राष्ट्रीय उच्च मार्ग बनाने की मंजूरी दी गई है वह सही मायने में ग्रामीण  लोगों को यातायात सुविधाओं के ऐतिहासिक द्वार खोलेगी। उन्होंने कहा कि सलापड़ से वाया तत्तापानी-लूहरी-सैंज तक जिला मंडी व उपमंडल करसोग,  सुंदरनगर का बहुत ही दूरदराज क्षेत्र जुड़ेगा जिसमें दुर्गम ग्राम पंचायतें धन्यारा, हाथाबोई, सोझा, तत्तापानी, थली, शाकरा, साहज, बिंदला, परलोग आदि के लोगों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग की सुविधा मिलेगी तथा इस ऐतिहासिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार योजना संबंधी डीपीआर बनाई जाए व उसमें प्रमुखता से सलापड़ से लेकर वाया ततपानी होते हुए लूहरी-सैंज के साथ जोड़ा जाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना को कागजी रूप से कुछ उलझाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि जनता की सुविधा व दूरदराज के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए घोषणा के अनुसार ही डीपीआर बनाई जाए। भाजपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल को मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आश्वासन दिया कि वह तथ्यों सहित पूरी जानकारी केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय के समक्ष रखेंगे व जनता की आवाज को सुविधा के रूप में सुनते हुए ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग की डीपीआर घोषणा अनुसार बनाई जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App