साई रोड अतिक्रमण के कारण सिकुड़ा

By: Jan 2nd, 2017 12:05 am

बद्दी —  औद्योगिक कस्बे बद्दी में साई रोड अतिक्रमण के कारण सिकुड़ता जा रहा है। हालात यह है कि रेहड़ी-फड़ी वालों ने शहर की सड़कों के साथ-साथ फुटपाथ पर भी कब्जा जमा लिया है। अतिक्रमण के इस मामले में कुछ दुकानदार भी पीछ़े नहीं है। सड़कों पर दुकानें सजाकर यह भी सारे कायदों को ठेंगा दिखाने से नहीं चूक रहे। यहां उल्लेखनीय है कि नगर परिषद बद्दी ने लाखों रुपए खर्च करके लोगों की सुविधा के लिए पैदल पथ बनाया है, ताकि साई रोड पर जाम की स्थिति से छुटकारा मिले। तंगहाल साई रोड पर पैदल आवाजाही करने वाले सैकड़ों लोगों को दिक्कत न पेश आए। अभी नप बद्दी का यह फुटपाथ जिस पर टाइल वर्क किया जा रहा है, बनकर पूरा भी नहीं हुआ, उससे पहले ही रेहड़ी-फड़ी वालों ने उस पर कब्जा जमा लिया। कुछ रेहड़ी-फड़ी वालों का कहना है कि उनसे नप द्वारा रोजाना 50 रुपए की तहबाजारी भी वसूली जाती है। छुट्टी वाले दिन विशेषकर रविवार को बद्दी साई मार्ग पर तिल धरने की जगह नहीं होती, उद्योगों में छुट्टी के कारण खरीददारी करने आए कामगारों सहित राहगीरों का इतना जमघट लगता है कि गाड़ी तो दूर दोपहिया वाहन इस मार्ग से निकालना भी मुश्किल हो जाता है। सोमवार को बाजार बंद रहने के कारण रविवार के दिन भारी संया में लोग बाजार में खरीददारी के लिए आते हैं। लोगों की अत्यधिक आवाजाही के कारण ही नप ने लाखों रुपए का टाइल वर्क करके बद्दी साईं मार्ग पर फुटपाथ बनाया था। ताकि पैदल चलने वालों लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े। लेकिन फुटपाथ का काम पूरा होने से पहले ही इस पर रेहड़ी-फड़ी बाजार सज गया। जो रेहड़ी-फड़ी वाले पहले सड़क किनारे सामान सजाते थे, उन्होंने पक्के फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया है। शहर से रेहड़ी-फड़ी को हटाने के लिए नप बद्दी की स्ट्रीट वैडंर योजना भी अभी अधर में लटकी है। नप की टैक्सी स्टैंड के समीप पड़ी खाली भूमि पर बनाई जा रही दुकानों का काम कछुआ चाल से चल रहा है। नप बद्दी के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने कहा कि नप के फुटपाथ का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। जल्द ही इसे लोगों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए नप स्ट्रीट वाईंडर योजना काम भी जोरों पर चल रहा है। जल्द ही साई मार्ग से रेहड़ी-फडि़यों को हटा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App