साढ़े चार महीने का सूखा खत्म

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

शिलाई— साढ़े चार माह बाद आखिरकार इंद्रदेव को तरस आ ही गया। देर से ही सही लेकिन शुक्रवार रात्रि से गिरिपार क्षेत्र में जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में नाया, पंजोड़, हलाहं, नैनीधार, चानपुरधार, कटारा, कोटापाब, नाया, पियूलीलाणी, कफोटा, शिलाई, टिटियाणा, खजूरी, फतेहपुरधार, ढेलवाणा, नाया, गिरनौल, द्राबिल, देवथल सहित ऊपरी इलाके में शुक्रवार रात्रि से जहां रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले इलाका में जमकर बारिश हो रही है। इस बर्फबारी में चानपुरधार व फतेहपुरधार में दो से अढ़ाई फुट, ढेलवाणा में डेढ़ फुट तथा डिग्री कालेज शिलाई के पास ताजा हिमपात होने तक एक फुट बर्फ गिर चुकी है बर्फबारी जारी है। यदि यह बर्फबारी शनिवार रात्रि को भी जारी रहती है कि तो चार से पांच फुट बर्फ गिरने की उम्मीद की जा रही है। भले ही पूरा गिरिपार क्षेत्र इस बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में है, लेकिन क्षेत्र के किसान बागबान राहत की सांस ले रहे हैं। क्षेत्र के प्रगतिशील किसान गुलाब सिंह नौटियाल, हीरा सिंह शर्मा का कहना है कि यह बारिश तो देरी से हुई। कई इलाके के किसान फसल नहीं बीज पाए हैं, लेकिन इस बारिश व बर्फबारी से नकदी फसलंे प्याज लहसून तथा जहां थोड़ी बहुत फसलें जम चुकी हैं तथा पशुचारे के लिए अत्यंत लाभकारी होगी तथा क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्त्रोतों में भी पानी बढ़ जाएगा। नैनीधार क्षेत्र के बागबान जितेंद्र सिंह राणा, जगत सिंह, रामनंद शर्मा, दिनेश का कहना है कि उन्होंने गत दिनों फलदार पौधों की कटिंग-प्रूनिंग कर पौधों के तोलिए बनाए थे। सूखे के चलते उन्हें पौधों को नुकसान होने का डर सता रहा था, लेकिन इस बर्फबारी ने पौधों में जान डाल दी है। जो बर्फ पेड़ों के तौलियों में टिकी है काफी दिनों के बाद जब वह पिघलेगी तो पूरे गर्मियों के लिए पौधों में नमी बरकरार रहेगी जिससे फल ठीक से विकसित होंगे। उधर, इस संबंध में उद्यान प्रसार अधिकारी डा. बलबीर सिंह नेगी ने बताया कि बर्फ पड़ने से फलदार पौधों में बुलियाफिट रोग लगने का खतरा कम हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App