सात पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड

By: Jan 29th, 2017 12:15 am

रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने के बाद गगल-रे चौकी के पुलिस कर्मियों पर गाज

NEWSधर्मशाला — रात्रि गश्त पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाले पुलिस कांस्टेबल पर कांगड़ा पुलिस प्रमुख ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है। जिला की दो चौकियों के सात पुलिस कांस्टेबल  सस्पेंड किए गए हैं। इतना ही नहीं, अन्य कर्मियों को भी सख्त निर्देश देते हुए ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के संकेत दे दिए हैं। इससे जिला भर के थाना-चौकी प्रभारी भी अब रात्रि गश्त को लेकर चौकन्ने हो गए हैं। जिला कांगड़ा में नशे के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाने के साथ ही कांगड़ा पुलिस प्रमुख ने ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों की भी खूब क्लास लगाई है। बताया जा रहा है कि जिला में रात्रि गश्त को बढ़ाने की बजाय इनमें आनाकानी करने और रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को सख्त हिदायत जारी की गई थी। इसके बावजूद ड्यूटी में लापरवाह रहने वाले कर्मियों को अब निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। जिला कांगड़ा की पुलिस चौकी गगल से दो तथा रे के पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। रात्रि गश्त को जारी किए गए निर्देशों के बावजूद इसमें लापरवाही करने पर यह कार्रवाई जिला पुलिस प्रमुख ने अमल में लाई है। इससे पहले भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई एसपी कांगड़ा ने की है। इसमें धर्मशाला के थाना प्रभारी, योल चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर भी एसपी कांगड़ा ने सख्त कार्रवाई की थी। इसके बाद अब एक साथ पांच पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड करने के चलते जिला भर के थाना-चौकी प्रभारी भी हरकत में आ गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App