सालाना समारोह…मेधावियों पर बरसे इनाम

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

ऊना – उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि कई दशकों तक स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में पिछड़े रहे हरोली विधानसभा क्षेत्र में अब शिक्षा व स्वास्थ्य का नेटवर्क लगातार सुदृढ़ हो जाने से यह नई क्रांति का ध्वजवाहक बन गया है। शनिवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाथड़ी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह में 25 करोड़ की लागत से हिमाचल प्रदेश का पहला स्किल डिवेलपमेंट सेंटर निर्मित हो रहा है। इसमें विभिन्न ट्रेडों में युवाओं के कौशल को विकसित करने में मदद मिलेगी और युवाओं के लिए यह वरदान साबित होगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा टाहलीवाल के लिए ईएसआई अस्पताल मंजूर किया गया है। पंजावर में एक करोड़ 89 लाख से पीएचसी भवन निर्मित किया गया है और टाहलीवाल में 95 लाख से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनने जा रहा है। इससे पूर्व स्कूल के प्रिंसीपल आरके शांडिल्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल प्रबंधन की ओर से उद्योग मंत्री का अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने अव्वल रहे छात्रों को भी सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, पंचायत प्रधान बलबीर राणा, स्कूल की एसएमसी के प्रधान हरिपाल व विनोद बिट्टू सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App