सिटी ऑफ पार्क्से बनाने को चला अभियान

By: Jan 4th, 2017 12:02 am

विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में फाउंटेन पार्क की साफ-सफाई

पंचकूला— पंचकूला को सिटी ऑफ  पार्क्स बनाने के उद्देश्य से पार्कों की साफ.-सफाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला प्रशासन के साथ-साथ आम जनता बढ़-चढ़ कर इस अभियान में भाग ले रही है। विधायक एवं मुख्य ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में मंगलवार को सेक्टर-5 स्थित निर्जल वाटिका व फाउंटेन पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक ने स्वयं लोगों के साथ पार्कों की सफाई में अपना पूर्ण सहयोग दिया।  उन्होंने वहां पर घूमने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे जब भी सैर के लिए आते है तो वहां पर गंदगी फैलाने की वजह वह यहां सफाई की ओर भी ध्यान देकर स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग अवश्य दें।  हमें अपने पार्कों को भी साफ -सुथरा रखना चाहिए, ताकि हम हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पंचकूला को भी सिटी ऑफ  पार्कस की रूप में जाना जाए।  उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत शहर के सभी पार्कों की साफ -सफाई की जाएगी और यह अभियान नियमित चलता रहेगा। चार से 20 जनवरी तक स्वच्छ सर्वेंक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान भारत सरकार की ओर से टीम आएगी, जो स्वच्छता का सर्वेंक्षण करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को दोनों पार्कों में लगे सफाई कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि उनकी समय-समय पर निरीक्षण किया जा सके। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, हुडा हार्टिकल्चर के कार्यकारी अभियंता हरदीप मलिक, प्रीतमोहन, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सितेंद्र राणा, बाल किशन, जगमोहन गर्ग, मुकेश गर्ग, जयपाल जैन, मदनलाल जिंदल, मदनलाल बंसल, मेघराज गर्गए त्रशेन गर्ग, ब ृजलाल गर्ग, मातेराम गर्ग, सहित हुडा व नगर निगम के अन्य अधिकारियों ने भी इस अभियान में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App