सिद्धू को बताया एक ‘प्रवासी पक्षी’

By: Jan 20th, 2017 12:02 am

अमृतसर — पंजाब के विधानसभा हलका पूर्वी से अकाली-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के प्रत्याशी एडवोकेट राजेश हनी ने कांग्रेस उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू की तुलना एक ‘प्रवासी पक्षी’ से करते हुए कहा कि वह अमृतसर में कभी कभार ही दिखते हैं। श्री हनी ने तिलक नगर चमरंग रोड राज पैलेस, फोकल प्वाइंट आदि क्षेत्रों का दौरा करते हुए कहा कि भाजपा ने सिद्धू को पार्टी में पूरा सम्मान देते हुए तीन बार सांसद बनाया। उनकी पत्नी को पहली बार चुनाव जीतने पर संसदीय सचिव बनाया गया, लेकिन श्री सिद्धू आज कांग्रेस के भ्रष्ट  नेताओं के साथ खड़े हैं। भाजपा को मां कहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू आज काग्रेंस में शामिल होने पर इसे अपनी घर वापसी कहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App