सिरमौर की सीमाएं सील

By: Jan 25th, 2017 12:05 am

नाहन – गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जहां जिला प्रशासन ने तमाम प्रबंध कर लिए हैं, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भी जिला में नाकाबंदी बढ़ा दी है। जिला के बाहरी राज्यों के एंट्री प्वाइंट पर संबंधित थाना को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि बैरियर पर प्रवेश करने वाले वाहनों व लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मियों को भी हिदायत जारी कर दी गई है। गौर हो कि जिला सिरमौर की सीमाएं पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तराखंड से लगती हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ क्षेत्र व उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्र भी सिरमौर जिला के समीपवर्ती क्षेत्रों में शामिल हैं। पहले ही पड़ोसी राज्यों के अपराधी कई बार जिला सिरमौर को अपराध का अड्डा बना चुके हैं। ऐसे में गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात न हो, इसको लेकर जिला पुलिस पहले ही चौकन्नी हो गई है। प्रदेश के प्रवेश द्वार पर विशेष सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय पुलिस थानों को दिया गया है। इसके अलावा नाकेबंदी भी बढ़ा दी गई है। गौर हो कि गणतंत्र दिवस पर जिला सिरमौर के जिला स्तरीय कार्यक्रम में इस वर्ष शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा नाहन में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित औद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा से सीमा सटी हुई है। इसके अलावा पंचकूला के मोरनी हिल आदि के क्षेत्र भी कालाअंब के आसपास के क्षेत्रों से मार्ग से जुड़े हुए हैं। यही नहीं, पांवटा साहिब में यमुना पुल, खोदरी माजरी, डाकपत्थर व शिलाई पुलिस थाने के अंतर्गत तियुणी आदि क्षेत्र भी जिला सिरमौर से उत्तराखंड की सीमा से सटे हुए हैं। इन क्षेत्रों से प्रवेश करने वाले वाहनों पर गुप्त कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। साथ ही पुलिस की गश्त व नाकेबंदी भी चौकस कर दी गई है।  जानकारी के मुताबिक कुछ सप्ताह पूर्व औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद में करीब 300 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। ऐसे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि न हो इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है तथा सीसीटीवी कैमरे से भी नजर प्रदेश के प्रवेश द्वार बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर विनोद धीमान ने इस बारे में बताया कि प्रदेश के एंट्री प्वाइंट पर पुलिस ने नाकेबंदी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App