सिरमौर की 12 में से नौ सड़कों पर यातायात बहाल

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

नाहन —  उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में हुई भारी बर्फबारी तथा वर्षा से हुए क्षतिग्रस्त सड़कों व खोलने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला की क्षतिग्रस्त हुई 12 सड़कों में से नौ सड़कें खोल दी गई हैं, जिन पर वाहनों की आवाजाही आरंभ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष तीन सड़के संगड़ाह-हरिपुरधार, डलयानों-पुलयानी-नैनीधार तथा थयानबाग सड़कों को खोलने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन सड़कों को बुधवार शाम तक खोलने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में पेयजल आपूर्ति को सामान्य बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में भारी बर्फबारी व वर्षा से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है तथा शीघ्र ही सभी पेयजल योजनाओं को सुचारू रूप से आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि जिला में भारी बर्फबारी व वर्षा के कारण 500 विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हुए थे, जिनमें से अधिकांश की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा अब केबल लगभग 100 ट्रांसफार्मर खराब रह गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला के अधिकांश भागों में विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी गई है तथा अन्य प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र ही सामान्य कर दी जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण, विद्युत तथा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में सड़कों को खोलने, सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को बहाल करने तथा पेयजल योजनाओं की मरम्मत के कार्य में तेजी लाएं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App