सिरमौर में चोरों के हौसले बुलंद

By: Jan 23rd, 2017 12:05 am

नाहन —  जिला सिरमौर में अपराधियों के हौंसले इस कद्र बुलंद हैं कि पुलिस का खौफ उन्हें नाममात्र भी नहीं रहा है। खासकर जिला में बढ़ रही चोरी की घटनाआें ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है। आलम यह है कि जिला में कहीं चोर दुकानों के शटर तोड़कर हाथ साफ कर रहे हैं तो कहीं घरों में घुसकर वारदात को अंजाम देते हैं। गत एक सप्ताह में जिला सिरमौर में करीब आधा दर्जन छोटी-बड़ी चोरी की घटनाएं घटी हैं। पांवटा में एक दुकान के शटर तोड़कर चोरों ने हाथ साफ किया। वहीं पातलियों में चोरों ने दुकानों में लूट को अंजाम दिया। साथ ही पिपलीवाला में भले ही चोरों को धर दबोचा है लेकिन चोरी की वारदात को तो अंजाम दे चुके थे। पांवटा साहिब में चोरों ने एक फैक्ट्री से लाखों रुपए का सामान चोरी कर रफूचक्कर हो गए। चोर न केवल दुकानों व घरों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं बल्कि अब तो शातिर चोर जंगलों की ओर भी रूख करने लगे हैं। गत दिनों अंबोया डांडा में वन काटुओं ने 13 खैर के पेड़ों को काट डाला।  जिला सिरमौर में दिनोंदिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं। हाल ही में नैनाटिक्कर में ट्रक हादसा होने से चालक जख्मी हो गया। वहीं जिला की सर्पीली सड़कों में स्विफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोग घायल हो गए। रविवार तड़के गत्ताधार संगड़ाह मार्ग पर एक निजी बस बर्फ पर फिसलने से बड़ा हादसा होने से बच गया। गनीमत यह रही कि बस तेज रफ्तार में नहीं थी, जिसके चलते कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

गिरिपार में रही खोड़ा पर्व की धूम

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में मनाए जाने वाले खोड़ा पर्व की धूम रही। आठ प्रविष्टे माघ को मनाए जाने वाले खोड़ा पर्व में पूरे गिरिपार क्षेत्र मेहमाननवाजी का खूब दौर चला। खोड़ा पर्व पर जहां कई गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, वहीं शिलाई विकास खंड की ग्राम पंचायत मिल्लाह में धिरवाण बिरादरी का महासम्मेलन भी हुआ। इस सम्मेलन में जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों के 17 गांव में रहने वाले धिरवाण बिरादरी के लोगों ने एकत्रित होकर खूब जश्न मनाया। धिरवाण बिरादरी का यह मिलन करीब चार दशक बाद हुआ है। बताते हैं कि 70 के दशक में धिरवाण बिरादरी का इससे पूर्व एक सम्मेलन हुआ था। इस अवसर पर मिल्लाह में एकत्रित हुए करीब पांच हजार से अधिक धिरवाण बिरादरी के लोगों ने गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करवाने की भी सरकार से मांग की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App