सिहुंता स्कूल में दम दिखाएंगी 40 टीमें

By: Jan 25th, 2017 12:05 am

सिहुंता – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता के परिसर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर तहसीलदार सिहुंता सुभाष चौहान ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान वालीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, रस्साकशी, मटका फोड़ व चेयररेस के मुकाबलों में इलाके की 40 टीमें दमखम दिखाएंगी।  तहसीलदार सुभाष चौहान ने धुलारा सीनियर व सिहुंता सीनियर टीम के वालीबाल मैच में खिलाडि़यों से परिचय की रस्म अदा की। उन्होंने खिलाडि़यों से प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने जीवन में खेलों के महत्त्व पर भी विस्तार से जानकारी देते हुए खिलाडि़यों की हौंसला अफजाई की। तहसीलदार सुभाष चौहान ने कहा कि इस वर्ष भी राष्ट्रीय गरिमा का पर्व गणतंत्र दिवस सिहुंता स्कूल के प्रांगण में मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाकर तिरंगा फहराने के साथ-साथ पुलिस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड की टुकडि़यों की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी मुख्यातिथि पुरस्कृत करेंगे। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता के प्रिंसीपल चमन सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला व महासचिव मनोज महाजन और प्रवक्ता वरयाम राणा के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App