सीआईडी ने सरकार से मांगे डेढ़ लाख

By: Jan 11th, 2017 12:02 am

गायब आदि के ताया-ताई के नार्को टेस्ट की फीस का दिया हवाला

हमीरपुर – दो साल पहले 15 फरवरी 2015 को हमीरपुर से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुए आदित्य उर्फ आदि का किडनैपिंग केस नार्को टेस्ट पर टिक गया है। इसके लिए स्टेट सीआईडी ने हिमाचल सरकार से डेढ़ लाख के बजट की मांग की है। यह राशि स्वीकृत होने पर ही गांधी नगर की सरकारी लैब आदि के ताया-ताई के नार्को टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी करेगी। संबंधित लैब ने स्टेट सीआईडी से नार्को टेस्ट के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की है। फीस की पर्याप्त राशि न होने के कारण टेस्ट की पहले ही एक डेट टल चुकी है। इसी कारण यह जांच लटक गई है। पुख्ता सूचना के अनुसार नार्को टेस्ट के लिए दो दर्जन से ज्यादा अलग-अलग टेस्ट करवाना जरूरी है। टैक्स के दायरे में शामिल इन टेस्ट की अब अचानक फीस में बढ़ोतरी हुई है। इस कारण एक लाख 15 हजार का नार्को टेस्ट अब एक लाख 39 हजार में होगा। इसी अड़चन के चलते आदि किडनैपिंग केस में ताया अशोक कुमार और उनकी पत्नी का नार्को टेस्ट लटक गया है। चार महीने पहले स्टेट सीआईडी ने उक्त लैब से नार्को टेस्ट को आवेदन सहित इसका एस्टीमेट मांगा था। इस पर लैब ने एक लाख 15 हजार का शुल्क नार्को टेस्ट के लिए मांगा था। राज्य गुप्तचर विभाग के आग्रह पर प्रदेश सरकार ने यह राशि मंजूर कर दी थी। इसके बाद आठ नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद लैब के टेस्ट भी महंगे हो गए। गांधी नगर नार्को लैब में हिमाचल पुलिस को टेस्ट के लिए दो से सात दिसंबर का समय दिया था। इन छह दिनों की समय अवधि में कई प्रकार के टेस्ट होने के बाद आदि के ताया-ताई का नार्को टेस्ट होना निर्धारित हुआ था। पुख्ता सूचना के अनुसार पुलिस ने फीस बढ़ोतरी का हवाला देते हुए नार्को टेस्ट के लिए अब नए सिरे से एक लाख 39 हजार की राशि मांगी है। स्टेट सीआईडी के एसपी अशोक कुमार ने कहा कि नार्को टेस्ट के लिए सरकार से डेढ़ लाख के बजट की मांग की है। इसी के साथ गांधी नगर की नार्को लैब से भी टेस्ट के लिए दोबारा डेट मांगी है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App