सीएचसी भवन की रखीं नींव

By: Jan 20th, 2017 12:07 am

newsढलियारा —  सामुदायिक केंद्र डाडासीबा को अब जल्द ही अपना नया भवन होगा। आगामी एक वर्ष सीएचसी का  भवन बनकर तयार हो जाएगा। इसका गुरुवार को  अन्य कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष  सुरिंदर सिंह मनकोटिया ने भूमि पूजन कर नींव का पत्थर रखा। एक करोड़ पांच लाख की लागत से निर्मित किए जाने वाले इस भवन का प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 22 फरवरी, 2015 को शिलान्यास किया था। पीडब्ल्यूडी विभाग को भवन निर्माण के लिए अधिकतर राशि दे दी जा चुकी है और निर्माण शुरू कर दिया गया है। सामुदायिक केंद्र के निर्मित होने वाले इस  भवन में दो फ्लोर बनेंगे। ग्राउंड फ्लोर में प्रसूति भवन, डिस्पेंसरी, प्रतिरक्षण भवन, वेटिंग रूम, नर्स ड्यूटी रूम, फीमेल ओपीडी, मेल ओपीडी, गैराज, रैंप और शौचालय होंगे। फर्स्ट फ्लोर पर डेंटल सर्जन, वार्ड, सामान्य ओपीडी, स्टाफ  रूम, स्टोर लैब, नर्स ड्यूटी रूम तथा टॉयलेट्स बनेंगे। इस अवसर पर मनकोटिया  ने भाजपा  पर निशाना साधते हुए कहा कि मनकोटिया ने कहा कि अकेले जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस सरकार ने तीन डिग्री कॉलेज, रक्कड़, डाडासीबा और जंडोर के अंदर खोले हैं और तीनों कालेजों के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए मनकोटिया ने कहा कि कांग्रेस ने जसवां परागपुर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया है, जबकि भाजपा विधायक विकास के नाम पर क्षेत्र की जनता को भ्रमित कर रहे। इस अवसर पर मनकोटिया के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डा. एसके गौतम, एसडी पीडब्ल्यूडी राम प्रशाद, राजिंदर कटियार, राम कुमार, परमोद जसवाल, पुन्नू राम राणा सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App