सीएम के दौरे को भटियात ने कसी कमर

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी, सिहुंता —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 15 जनवरी को भटियात हलके के एकदिवसीय दौरे के दौरान करोडों रुपए की विकास योजनाओं के लोकर्पण व शिलान्यास कर लोगों को सौगातें प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का भटियात दौरे का कार्यक्रम फाइनल होते ही कांग्रेसी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने स्वयं मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर चलाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पंद्रह जनवरी को भटियात हलके के सांझी नाला में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पुल का लोकापर्ण करेंगे। मुख्यमंत्री एक करोड़ 39 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककीरा के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री चुवाडी मुख्यालय में अढ़ाई करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बहु-उद्ददेशीय स्टेडियम और डेढ़ करोड़ से निर्मित होने वाले हेलिपैड की आधारशिला भी रखेंगे। मुख्यमंत्री चुवाड़ी चौगान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का काफिला सिहुंता का रुख करेगा। मुख्यमंत्री सिहुंता में अढ़ाई करोड़ से निर्मित ट्राइबल भवन और 42 करोड़ की सिहुंता-द्रम्मण डबललेन मार्ग का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सिंहुता में अपग्रेड तहसील कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री सिहुंता में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कालेज भवन की आधारशिला भी रखेंगे। उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 15 जनवरी को भटियात हलके के एकदिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री चुवाड़ी व सिंहुता में लोगों को करोड़ों रुपए की सौगातें प्रदान करेंगे।

बैठक आज

पंचरुखी- जयसिंहपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक संगठनात्मक जिला पालमपुर के दिशा-निर्देशों के तहत नौ जनवरी को विश्राम गृह पंचरुखी में होगी। भाजयुमो जयसिंहपुर महामंत्री स्वरूप डोगरा ने कहा कि 11 जनवरी को स्वामी  विवेकानंद की जयंती पर बैजनाथ में आयोजित मशाल रैली में भाग लेने पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मशाल रैली के लिए जयसिंहपुर के युवा भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App