सीटियों से गूंजी मनु रंगशाला

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

मनाली – मनु रंगशाला मनाली में कार्निवाल के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। दिन भर चली विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। लोक नृत्य, क्लासिक डांस, फैशन शो, फोक डांस, फिल्मी डांस न्यू व ओल्ड, विंटर क्वीन व पुरुष व्यक्तित्व, वॉयस ऑफ विंटर कार्निवाल व रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मनोरंजन किया। छठे राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल के चौथे दिन विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिस्पधाएं आयोजित की गईं। फिल्मी डांस प्रतियोगिता न्यू में संरक्षक बिलासपुर, सागर कुल्लू, खालसा अमृतसर, फलाइंग जम्मू, सरस्वती मनाली, एसडीआर मनाली, स्टार बिलासपुर, शिव शक्ति भुंतर, सुत्रधार कुल्लू, सत्यम कुल्लू, मिलीजुली आसाम और फ्यूजन डांस नेरचौक के कलाकारों ने मनु रंगशाला में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। ओल्ड में फिट फायर सुंदरगनगर, थ्रीडी सुंदरनगर, मांडव्य मंडी, मिलीजुली आसाम, एमथ्री मनाली, मास्टर ऑफ मास्टर सुंदरनगर, फ्यूजन नेरचौक, वीजे सुंदरगनर ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। जागृति कला मंच मनाली ने लोक नृत्य में अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। फोक डांस प्रतियोगिता में जागृति मनाली, सूर्य संस्कृतिक दल बनोगी, मांडव्य मंडी, आकाश भुंतर, सत्यम कुल्लू, मिली जुली आसाम, यूपीइएस देहरादून, सांगल मंडी, संरक्षक बिलासपुर और फिट ऑफ फायर सुंदरनगर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। क्लासिक डांस प्रतियोगिता में फिट एंड फायर सुंदरनगर, एमडीआर मनाली, रुद्रा कुल्लू, यूवी उज्जैन, थ्री डी सुंदरनगर, अलाइंस कुल्लू, सरहदे पंजाब, शिव शक्ति भूमतीर और स्टार अकादमी बिलासपुर के कलाकारों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। फैशन शो प्रतियोगिता शुरू होते ही मनु रंगशाला सीटियों से गूंज उठी। कलाकारों के मंच में आते ही रंगशाला का माहौल गर्मा उठा। फैशन शो प्रतियोगिता में सागर अकादमी कुल्लू, रुद्रा कुल्लू, फिट ऑफ फायर सुंदरनगर, थ्री डी सुंदरनगर, यूवी उज्जैन, अलाइंस अकादमी कुल्लू, सरहद पंजाब, शिव शक्ति भूमतीर और मिलीजुली आसाम के कलाकारों ने फैशन के जलवे बिखेरे। कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मनाली एसडीएम एचआर बैरवा ने कहा कि सभी प्रतियोगिताएं रोचक दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App