सीटू की देशव्यापी हड़ताल 20 को

By: Jan 9th, 2017 12:01 am

मजदूर विरोधी नीतियों पर केंद्र के खिलाफ बोलेंगे हल्ला

मंडी— आंगनबाड़ी, मिड-डे मील व आशा वर्करों को न्यूनतम वेतन देने की मांग को लेकर सीटू 20 जनवरी को देशव्यापी करने जा रही है। प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पंजाब के बराबर मानदेय की मांग को लेकर बजट सत्र में विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा। यह निर्णय मंडी में  दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक के दौरान लिया गया। राज्य उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है। बैठक की अध्यक्षता सीटू के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. कश्मीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बनी मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार मजदूर विरोधी नीतियां लागू कर रही है। पूरे देश में औद्योगिक क्षेत्र में मंदी का दौर शुरू हो गया है, जिसका अधिक प्रभाव मदजूरों पर पड़ रहा है। किन्नौर में निर्माणाधीन पन बिजली परियोजना के सैकड़ों मजदूरों को झूठे केसों में फंसाकर जेलों में बंद किया गया है। मनरेगा मजदूरों को अन्य विभागों के बराबर दो सौ रुपए दिहाड़ी देने, सौ दिन का रोजगार सुनिश्चित करने, राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड की सहायता राशि व सामग्री देने की मांग को लेकर 30 मई को शिमला में महारैली आयोजित करने का फैसला किया गया। 19 जनवरी को हर जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे।  22 जनवरी को रेहड़ी-फड़ी वर्कर्ज यूनियन का राज्य सम्मेलन मंडी में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य महासचिव प्रेम गौतम, पूर्व विधायक राकेश सिंघा, बिहारी सियोगी, भूपेंद्र सिंह, एनडी रनोट, राजेश कुमार, राजेश शर्मा, भूप सिंह भंडारी, जोगिंद्र सिंह, सुदेश ठाकुर, परस राम,सुरेंद्र कुमार, केवल कुमार, सुमित्रा ठाकुर, कांता महंत, जगदीश ठाकुर व अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App