सीपीएस सोहन लाल ने नवाजे मेधावी

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर —  डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर का तीन दिवसीय के वार्षिकोत्सव रविवार को संपन्न हो गया। समापन अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्ष पूनम शर्मा ने समारोह में बतौर वशिष्ट अतिथि शिरकत की। डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य मोहित चुग ने इस मौके पर मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें पुष्प पौधा भेंट किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल की सालाना रिपोर्ट पेश कर उपलब्धियों के बारे में अतिथियों व अभिभावकों को अवगत कराया। अपने संबोधन में सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने में सरकारी संस्थानों के साथ निजी क्षेत्र का भी अहम योगदान है। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े और पढ़ाई के साथ खेलों को भी जीवन में स्थान दें, ताकि वे अपना मानसिक व शारीरिक विकास कर सकें। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर देश व प्रदेश की संस्कृति से सबी को रू-ब-रू करवाया। मुख्यातिथि सोहन लाल ठाकुर ने समारोह में स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया। सम्मान पाने वालों में कृतिका, मानवी, रिचल, कमल, महक, रितेश, अन्नय सैनी, अनुष्का, जयंतिका ठाकुर, ऋषि, आशवी, रिया, आरिज, वर्षा गुप्ता, आरुष भारती, आर्यन ठाकुर, तान्या ठाकुर, दिव्यांशी, कोनार्क, प्राची, यज्ञन्या पुरी, दिव्यांशू शर्मा, कशिश ठाकुर, प्रियांश, तनीशा, जागृत, शब्द, नंदनी, गरजी, अनंदित सोनी, पूर्विका, श्रेया खुल्लर, आयूष, मेघना, ज्योति शिखा, करण चौहान, मृदृल, नाही, मिशिका, दिव्यांशी, अनिकेत शिवम चंदेल, रणविजय चंदेल, रुद्राक्ष, कल्पना, विहाना, अनिष्का, घनश्याम, अंशुमान, संचिता, अदिति धीमान, नंदनी, रायना, अर्नव, अभास, आर्यूष ठाकुर, परिशा, श्रदा, शामवी, कृतिज्ञा, शिव्यांश, सौरभ वर्मा, समीक्षा, नैतिक, रितिक, अर्नव वर्मा, जीतिका, विराज कपूर, अर्पित  आदिविका, दिव्या, तेजल, वियोम, जतिन, मौलिक, नव्या, नंदनी, प्रांची, निकिला शर्मा, नवनीत, ब्रिजेश अग्निहोत्री शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App