सुकेती में हो रही अवैध डंपिंग

By: Jan 4th, 2017 12:05 am

मंडी —  छोटी काशी मंदिरों के शहर मंडी के प्रवेश द्वारा राष्ट्रीय मार्ग-21 डीपीएफ जंगल कांगणी मंडी बाइपास से मलबे की अवैध डंपिंग जोरों पर है। सड़क के किनारे और सुकेती खड्ड में मबला डाला जा रहा है, सामने रामनगर की घनी आबादी है, दिन रात यह काम डंपिंग माफिया द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। शहर व आसपास प्लाट बनाने, मकान गिराने और उसके मलबा ठिकाने लगाने तथा अन्य कारणों से निकालने वाले मलबे का ठेका ले लेता है और उसे किसी डंपिंग साइट पर ले जाने की बजाय शहर के प्रवेश द्वार पर बाइपास में ही सुकेती खड्ड में उड़ेल देता है। टिप्परों व ट्र्रैक्टरों के कान फाडू़ शोर से न तो लोग दिन का चैन से अपने घरों में बैठ पा रहे हैं और न रात के समय सो  पाते हैं। एनजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) ने इसके लिए कम से कम एक लाख का मुआवजा रखा है, मगर कोई रोकने वाला नहीं है। लोगों ने सुकेती में डाल रहे मलबे की शिकायत उपायुक्त, नगर परिषद को भी भेजी। इस बारे में एसडीएम सदर डा. मदन कुमार का कहना है कि सुकेती के किनारे डंपिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मलबा फेंकने वालों पर हो कार्रवाई

लोगों का कहना है कि प्रशासन इसके लिए एक डंपिंग प्वाइंट तय करे और फिर इधर-उधर मलबा फेंकने वालों को दंडित करे, ताकि डंपिंग करने से जो सुकेती खड्ड का नुकसान हो रहा है, कांगणी जंगल की हरियाली खत्म हो गई है, जीव जंतु व जल जंतु खत्म हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App