सुनील नागपाल रोटरी जिला 3070 के गर्वनर

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

ऊना —  हिमाचल प्रदेश में रोटरी मूवमेंट को एक स्वर्णिम उपलब्धि प्राप्त हुई है। रोटरी क्लब पालमपुर के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन सुनील नागपाल को सर्वसहमति से वर्ष 2019-20 के लिए रोटरी जिला 3070 का जिला गर्वनर निर्वाचित किया गया है। रोटरी जिला 3070 के तहत हिमाचल प्रदेश, पंजाब व जम्मू-कश्मीर की 120 से अधिक रोटरी क्लब आते हैं। सुनील नागपाल इस पद के लिए सर्वसम्मति से चुने जाने वाले हिमाचल से पहले व्यक्ति हैं। आईटी प्रोफेशनल सुनील नागपाल मूलतः पालमपुर जिला कांगड़ा से संबंधित हैं। सात दिसंबर, 1970 को रोटेरियन यशपाल नागपाल व पदमा नागपाल के घर पैदा हुए सुनील नागपाल कम्प्यूटर साइंस में बीटेक डिग्री होल्डर हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया व इक्नोमिक्स टाइम्स में सिस्टम एवं टेक्नोलोजी डिवीजन में शुरुआती दौर में काम करने के बाद सुनील नागपाल ने सांई डाटा सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 1997 में अपनी कंपनी बनाई, जो कि हिमाचल  में युवाओं व आम आदमी को डिजिटल टेक्नोलोजी से लैस करने में अपनी भूमिका अदा कर रही है। अपने पिता यशपाल नागपाल से प्रेरित होकर सुनील नागपाल ने 23 जून, 1994 को रोटरी क्लब पालमपुर की सदस्यता ग्रहण की तो इसके बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा। रोटरी क्लब के माध्यम से समाजसेवी के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देते हुए वह रोटरी क्लब पालमपुर में 2006, 2007 व 2009 में बतौर प्रधान कार्यरत रहे, वहीं उन्होंने क्लब में सचिव, उपप्रधान व अन्य दायित्वों का भी निर्वहन किया। सुनील नागपाल की योगयता को देखते हुए उन्हें रोटरी जिला 3070 में भी विभिन्न दायित्व दिए गए, जिनका उन्होंने बाखूबी निर्वहन किया। वह 2014-15 में जिला सचिव, डिस्ट्रिक्ट इंटरनेट वेबसाइट आफिसर, विभिन्न समितियों के चेयरमैन, जीएसई नोमिनेटिंग कमेटी फॉर जर्मन के सदस्य रहे, वहीं 2009 व 2012 में डिस्ट्रिक्ट असैंबली के चेयरमैन रहे। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट टे्रनिंग टीम के सदस्य व ई-लर्निंग के चेयरमैन के रूप में भी सेवाएं दी। क्लब फाउंडेशन चेयरमैन के रूप में भी उन्होंने सर्वाधिक रोटरी फाउंडेशन के लिए शेयर का योगदान किया, वहीं विभिन्न मैचिंग ग्रांटस प्राप्त करने में भी सफल रहे। उनके नेतृत्व में क्लब ने डिस्ट्रिक्ट जोनल सेमीनार भी आयोजित किए, वहीं वह दि पालम क्लब मैगजिन के भी एडिटर हैं। उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें रोटरी क्लब के विभिन्न अवार्ड भी प्राप्त हुए हैं, जिसमें रोटरी इंटरनेशनल प्रेजिडेंशियल साइटेशन, बेस्ट क्लब सेक्रेटरी, बेस्ट क्लब प्रेजिडेंट, विशिष्ट सेवा पुरुस्कार, बेस्ट क्लब अवार्ड व अन्य पुरस्कार शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App