सुबाथू में आईएसआईएस के नारे, बम धमाकों की धमकी

By: Jan 31st, 2017 7:34 pm

LOGO1सोलन— सोलन जिले के सुबाथू सेना क्षेत्र में कई स्थानों पर आईएसआईएस के नारे व बम धमाके करने की धमकी लिखे जाने के बाद हड़कंप मच गया है। सुबाथू 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में सेना ने हाई अलर्ट कर दिया है। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा भी नाकेबंदी कर दी गई है। आईएसआईएस शब्द मधुवन पार्क, सुबाथू-सोलन मार्ग पर बैरियर पर लगी गोमटी, एक दुकान के बाहर व अन्य कई स्थानों पर लिखा गया है। इसके साथ-साथ कुछ ऐसे शब्दों का उल्लेख है, जिनकी व्याख्या नहीं हो सकती, किंतु अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईएसआईएस कमिंग सून का हवाला दिया गया है। गोमटी के बाहर लिखे नारे में एक जगह अंग्रेजी में मोदी बोम भी लिखा है तथा एक स्थान पर नेपाल बूम भी दर्शाया गया है। चर्चा है कि बोम या बूम का मतलब आईएसआईएस द्वारा बम धमाके करने की भी कथित धमकी है। एक पार्क के बाहर लगी जाली में उर्दू भाषा में भी कुछ लिखा हुआ है। मंगलवार प्रात: सुबाथूवासियों की जब नींद खुली तो सुबाथू छावनी क्षेत्र कई जगहों पर आईएसआईएस के नारों से पटा हुआ था। इस छावनी क्षेत्र में 14 गोरखा प्रशिक्षण केंंद्र भी संचालित है। बड़े सुनियोजित ढंग से जगह-जगह खौफनाक शब्दों की तस्वीर पेश की गई थी। किसी स्थान पर हिंदी, कहीं अंग्रेजी व किसी जगह उर्दू भाषा का प्रयोग किया गया था। दीवार के साथ-साथ काले कपड़े का सहारा भी इन स्लोगन को लिखने के लिए लिया गया। हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि आईएसआईएस के अलावा लिखे शब्दों का मतलब क्या है, किंतु कुछ लोग इस भाषा का अनुवाद निकालकर इनको सुबाथू से लेकर नेपाल तक बम धमाके करने की धमकी से भी जोड़ रहे हैं। सेना ने सवेरे ही मोर्चा संभालकर पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर ली। सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह भी मौके पर डटे हैं। क्षेत्र में आम लोग इस धमकी से दहशत में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App