सुबाथू में एक साथ दौड़े बच्चे-बूढ़े

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

सुबाथू —  छावनी परिषद सुबाथू व छावनी परिषद जतोग के तत्त्वावधान में दूसरी मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में 14 से लेकर 60 साल तक की आयु के युवा और बुजुर्गों ने भाग लिया। रविवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत सुबाथू के सलारिया स्टेडियम में 11ः30 बजे पहुंचे। उसके बाद यहां पहुंचने पर छावनी परिषद सुबाथू की सीईओ तनु जैन व 14 जीटीसी के कार्यकारी कमांडर कर्नल बैंस व अन्य अफसरों ने भव्य स्वागत किया। छावनी परिषद की सीइओ तनु जैन ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। उसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। सीईओ तनु जैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभी को सेना दिवस पर बधाई दी और आए हुए प्रतिभागियों वह गणमान्य लोगों का स्वागत किया। उसके बाद राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह सेना दिवस पर सभी नौजवानों को बधाई देते हैं और उन्होंने जवानों से आह्वान किया कि राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते रहे। देश में हमारी युवा शक्ति में एकता व भाईचारा उत्पन्न हो, हमारी परंपराएं जीवन में अवतरित हो, हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि कि हम अपने जीवन का बलिदान करने के लिए सदा तत्पर रहें। इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप, सोलन की एसपी अंजुम आरा, 14 जीटीसी के कार्यकारी कमांडेंट कर्नल एमएस बैंस, कर्नल राणा, रश्मि संधु, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, वार्ड सदस्य आरिता शर्मा, सुमति गिल, अनिल गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गर्ग, देवेंद्र गुप्ता, साहिल कश्यप, छावनी परिषद जतोग के उपाध्यक्ष कर्ण जोत सिंह व् सारिका मैजूद रहे।

चार से 82 साल के लोगों ने दिखाया दम

दूसरी मिनी मैराथन में चार वर्षीय श्रेया अग्रवाल से लेकर 82 वर्ष के भोपाल शर्मा ने बड़े उत्साह से दौड़ में भाग लिया। आर्मी के सलारिया स्टेडियम से आरंभ हुई और चीन चक्कर से होते हुए वापस सहारा स्टेडियम में समाप्त हुई, जिसमें 15 से 69 आयु वर्ग की दौड़ में 14 जीटीसी के लांसनायक बिशन थाप ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर जतोग कैंट के रमन ठाकुर व तीसरे स्थान पर नायक रुक बहादुर रेह। अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान दक्ष, दूसरा स्थान हर्ष व तृतीय स्थान जतिन ने प्राप्त किया, वहीं 60 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान एसके शर्मा और द्वितीय स्थान मनमोहन शर्मा, तीसरा स्थान गुरमेल सिंह ने हासिल किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान बिंदिया राणा, द्वितीय स्थान निहाल व तृतीय स्थान सना गिल ने प्राप्त किया। सभी बच्चों व बुजुर्गों को छावनी परिषद की ओर से इस मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App