सुविधा देने से पहले ही उजड़ गए भवन

By: Jan 19th, 2017 12:07 am

newsबिझड़ी  —  कृषि विभाग द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाए गए भवन गिरने की कगार पर हैं। अनदेखी के चलते कई वर्षों तक बंद रहने के कारण इन भवनों की खिड़कियां, दरवाजे व लैंटल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। यह मामला विकास खंड बिझड़ी के साथ लगते कोटला व सोहारी में कृषि विभाग द्वारा बनाए गए भवनों का है। इन्हें क्षेत्र के किसानों के लिए बीज, खाद व कृषि संबंधित दवाइयों के वितरण के लिए तैयार किया गया था। जानकारी के मुताबिक इन वितरण केंद्रों के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधित उत्पाद घर द्वार उपलब्ध होने से सुविधा मिलनी थी। लगभग 15 से 20 वर्ष पहले बने इन भवनों का इस्तेमाल शायद ही कभी हो पाया हो। विभाग व सरकार की इस लापरवाही के चलते एक तरफ  जहां किसान जरूरी लाभों से वंचित हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लाखों रुपए से निर्मित भवन खंडहर में तबदील हो रहे हैं। इन दोनों भवनों पर चारों तरफ  से बड़ी-बड़ी झाडि़यों ने कब्जा जमा लिया है। भवनों की दीवारें, छत, दरवाजे व खिड़कियां भी बुरी तरह से खराब हो चुकी हैं। किसानों का कहना है कि पिछले लंबे समय से विभाग द्वारा स्टाफ की कमी का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा जा रहा है। जगदीश चंद, सोमदत्त, सतीश ठाकुर, धर्मपाल, सुरिंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार व होशियार सिंह आदि का कहना है कि लाखों रुपयों की सरकारी संपत्ति को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने वालों से जवाबतलबी होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App