सूखे के बादल छंटे, सोलन में 634 फीसदी ज्यादा बारिश

By: Jan 13th, 2017 12:01 am

हिमाचल में अरसे बाद बरसे बादल, मैदानी इलाके तर-बतर

पालमपुर – सूखे जैसे हालातों से जूझ रहे प्रदेश के लिए जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में बरसे बादल राहत भरा संदेश लेकर आए हैं। पिछले दिनों बर्फबारी और बारिश ने चाहे कुछ स्थानों पर जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है, लेकिन प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का ग्राफ  सामान्य को पार गया है। पिछले साल के अंतिम चार माह में प्रदेश बारिश का तरस गया था और सामान्य से बेहद कम बारिश किसानों व आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गई थी। यह हालात नए साल के आगाज पर भी जारी रहे, लेकिन बीते दिनों जमकर हुई बर्फबारी और बारिश ने हालात बदल दिए हैं। इंडियन मेट्रोलॉजिकल विभाग के आंकड़ों के अनुसार 11 जनवरी तक हुई बारिश के बाद प्रदेश के केवल लाहुल-स्पीति जिला में ही सामान्य से थोड़ी कम बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश किस कद्र बारिश से सराबोर हुआ है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर में जहां जिले 60 से 99 फीसदी तक कम बारिश से जूझ रहे थे, वहीं अब बारिश का यह ग्राफ  634 प्रतिशत अधिक तक जा पहुंचा है। किन्नौर जिला में बारिश का आंकड़ा सामान्य को छू चुका है।

आंकड़े

सोलन     634 प्रतिशत अधिक

बिलासपुर 531 प्रतिशत अधिक

सिरमौर    394 प्रतिशत अधिक

मंडी        270 प्रतिशत अधिक

शिमला    262 प्रतिशत अधिक

कुल्लू      233 प्रतिशत अधिक

ऊना       225 प्रतिशत अधिक

हमीरपुर    194 प्रतिशत अधिक

कांगड़ा    81 प्रतिशत अधिक

चंबा       46 प्रतिशत अधिक

लाहुल     44 प्रतिशत कम

(पहली से 11 जनवरी तक)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App