सूर्यदेव ने दिए दर्शन…ठिठुरन से मिली राहत

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  जाड़े की पहली बरसात से हमीरपुर का तापमान लुढ़क गया है। दो दिन हुई झमाझम बारिश के बाद रविवार को धूप निकली। बादलों की ओट से सूर्यदेव झांकते नजर आए। बारिश के बाद लोगों ने धूप का आनंद उठाया है। बारिश जहां फसलों के लिए संजीवनी बन कर बरसी है, वहीं, मौसम के खुशनुमा होने के साथ ही जिलाभर में ठिठुरन भी बढ़ गई है। बारिश के बाद बढ़ी ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। सर्दी की इस बारिश में पूरा शहर थम सा गया है। दो दिनों तक हुई बारिश ने जिलाभर की विद्युत प्रणाली को भी खासा प्रभावित किया है। कई जगहों पर बिजली के पोल गिर जाने व यूज उड़ जाने से बिजली गुल रही। दो दिनों तक लोगों को बिजली की आंखमिचौनी से परेशान होना पड़ा। इसके अलावा जिला अस्पताल को बिजली की परेशानी से दो चार होना पड़ा है।

सड़कों पर जमा हो गई शहर की गंदगी

शहर की बात करें तो बारिश के बीच नालियों की गंदगी सड़कों पर जमा हो गई। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों व बाहर आई सीवरेज की गंदगी ने नगर परिषद की पोल खोल दी है। सड़कों पर जमा हुई गंदगी के बीच पैदल चलने वाले लोगों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के बीच घरों में पैक हुए लोग रविवार को धूप निकलने से एक बार फिर अपने घरों से बाहर निकले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App