सेंट्रल बैंक ने बांटे 65 करोड़ के ऋण

By: Jan 24th, 2017 12:04 am

महाप्रबंधक ईश्वर सिंह बोले, लोन लेकर शुरू करें कारोबार

चंडीगढ़ — सेक्टर 35 स्थित आईएमए भवन में सेंट्रल बैंक ऑफ  इंडिया द्वारा आयोजित मेगा ऋण वितरण शिविर में ग्राहकों को ऋण वितरित करते हुए बैंक के चंडीगढ़ अंचल के फील्ड महाप्रबंधक ईश्वर सिंह ने कहा कि ऋण लेकर अपना कारोबार आरंभ करें और नए उद्यम लगाकर अपनी जरूरतें पूरा करें। साथ ही समय से इसकी अदायगी भी करें, ताकि दूसरों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिले। उन्होंने विस्तार से इस पर चर्चा करते हुए कहा कि ऋण वितरण जलचक्र की तरह हैण, जो पृथ्वी का जलवाष्प बनकर पुनः वर्षा के द्वारा हमें प्राप्त होता है उसी तरह समय पर अदा किया गया कर्ज ही बैंक द्वारा अन्य जरूरतमंद को प्रदान किया जाता है और इसी तरह सामाजिक-आर्थिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ  इंडिया  ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप व्यवसाय करने, मकान बनाने  बच्चों की उच्च शिक्षा,  कृषि, वाहन आदि हेतु वित्तीय सहयोग करने को सदैव तत्पर। इस अवसर पर बैंक द्वारा 160 लोगों को कुल 65 करोड़ ऋण वितरित किए। आरंभ  में  बैंक के चंडीगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ  क्षेत्रीय  प्रबंधक रंजीव शर्मा ने बैंक के फील्ड महाप्रबंधक सहित उपस्थित सभी ग्राहकों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका बैंक प्राथमिकता के आधार पर सभी को उनकी जरूरत के अनुरुप हर प्रकार की बैंकिंग सेवा प्रदान करने को तत्पर है और इस तरह के ऋण वितरण शिविर निरंतर शृंखलाबद्ध रूप से आयोजित किए जाएंगे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App