सेंट सोल्जर में फाइनांशियल प्लानिंग

By: Jan 20th, 2017 12:02 am

जालंधर — सेंट सोल्जर पोलीटेक्नीक कालेज की ओर से एसईबीआई के सहयोग से फैकल्टी और छात्रों के लिए फाइनांशियल प्लानिंग, सेविंग और इन्वेस्टमेंट्स विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ डा. हरजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उनका स्वागत ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनोहर अरोड़ा व पोलीटेक्नीक कालेज के डायरेक्टर डा. एसपीएस मटियाना ने किया। इस मौके पर डा. हरजीत सिंह ने मार्केट में उपलब्ध फाइनांशियल प्रोडक्ट्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टमेंट एसईबीआई और आरबीआई से मान्यता प्राप्त स्कीम में ही करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त मैक्स ग्रोथ प्राइवेट लिमिटेड से आशुतोष सरना ने कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में जानकारी दी। आशुतोष सरना ने बताया कि उनकी कंपनी जल्द ही फाइनांशियल मार्केट के एनआईएसएम कोर्सेज शुरू करने जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों द्वारा सवाल पूछ जानकारी प्राप्त की गई। एमडी प्रो. मनोहर अरोड़ा ने पूरी शिक्षा के लिए ऐसे सेमिनार को महत्त्वपूर्ण बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App