सेंसेक्स 107 अंक उछला

By: Jan 13th, 2017 12:06 am

निफ्टी भी 26.55 अंक की तेजी के साथ 8407.20 अंक पर बंद

SANSAXमुंबई— अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौद्रिक नीति पर चुपी से घरेलू बाजारों में हुई लिवाली के कारण बीएसई का सेंसेक्स 106.75 अंक चढ़कर दो महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर 27247.16 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.55 अंक की तेजी के साथ 8407.20 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का पिछले साल 10 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। लगातार तीसरे दिन बाजार में लिवाली का जोर रहा है। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद पहली बाद बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इसमें मौद्रिक नीति को लेकर उन्होंने कोई घोषणा नहीं की। हालांकि, इससे पहले वह कहते रहे हैं कि वह ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी के समर्थक हैं। उनकी इस चुपी से भारतीय बाजार में निवेशक लिवाल रहे। हालांकि, अधिकतर एशियाई बाजार दबाव में रहे। एशियाई बाजारों की शुरुआती तेजी से सेंसेक्स भी 31.25 अंक चढ़कर 27171.66 अंक पर खुला। कुछ देर बाद ही 27166.69 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद इसमें लगातार तेजी रही। यूटिलिटी और पावर समूहों के साथ आईटी और टेक में हुई लिवाली के दम पर एक समय यह 27278.93 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 0.39 प्रतिशत यानी 106.75 अंक ऊपर 27,247.16 अंक पर बंद हुआ। यूटिलिटी तथा पावर समूहों का सूचकांक तीन फीसदी से ज्यादा चढ़ा। इनके बाद आईटी और टेक समूहों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के 20 समूहों में से 14 तथा सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 13 हरे निशान में रहीं। बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर 12,642.49 अंक पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप 0.16 फीसदी टूटकर 12,686.59 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,923 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App