सेब चोर गिरोह का तीसरा आरोपी धरा

By: Jan 5th, 2017 12:05 am

मतियाना — अगस्त माह में हुई सेब चोरी मामले में मतियाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सेब चोर गिरोह का तीसरा आरोपी, जो कि पिछले चार महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था को पुलिस ने मंगलवार रात को स्वारघाट से गुप्त सूचना के आधार पर तफतीश करके धर दबोचा। आरोपी की पहचान केसर चंद उर्फ संजू पुत्र विजय कुमार गांव गंडीर तहसील जणूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। एएसआई मतियाना लच्छीराम ने बताया कि हैड कांस्टेबल अजय कुमार व कांस्टेबल कर्म चंद ने कड़ी मेहनत करके आरोपी को पकड़ा तथा पूछताछ के लिए मतियाना चौकी में हाजिर किया तथा उसके बाद जज के सामने ठियोग अदालत में पेश किया गया। ज्ञात रहे कि 19 दिसंबर को प्रकाश चंद निवासी ननी मतियाना के बागीचे में सेब चोरी का मामला सामने आया था। लगभग 50 बोरे सेब के बागीचे में भरे पड़े थे, जिसको ले जाने से पूर्व ही ग्रामीणों ने घेरा डालकर एक आरोपी को तो पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था दूसरे आरोपी को पुलिस ने बिलासुपर से पकड़ा था तथा तीसरे फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है, जो कि एक साहसिक व सराहनीय कार्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App