सैंज में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां तेज

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

सैंज  – जिला कुल्लू की उपतहसील सैंज में देश के 68वें गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजकीय कालेज सैंज व कुल्लू कालेज से संबंध रखने वाली सैंज वैली छात्र एसोसिएशन ने बंजार उपमंडल के सैंज में 26 जनवरी मनाने का मनाने का जिम्मा लिया है। इसमें घाटी की करीब 14 पंचायतों के लोग भाग लेंगे। छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन ठाकुर ने बताया कि सैंज कालेज व कुल्लू कालेज की सैंज वैली छात्र एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से सैंज स्थित देवता लक्ष्मी नारायण कला मंच में तिरंगा फहराया जाएगा, जिसमें बंजार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तेज ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उधर, सैंज कालेज की एनएसयूआई के अध्यक्ष आशु नेगी, पूर्व अध्यक्ष पुनीत नेगी, आकाश ठाकुर व विनोद ने कहा कि गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थी कोशिश कर रहे हैं। समारोह में घाटी के सभी पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है, इस मौके पर विभिन्न स्कूलों व निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा परेड की जाएगी। वहीं देशभक्ति से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App