सैनिक वेलफेयर को 1.35 लाख अनुदान

By: Jan 19th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ —  सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने सेक्टर-21 स्थित जिला सैनिक वेलफेयर आफिस, चंडीगढ़ को एक लाख 35 हजार सात सौ एक रुपए की अनुदान राशि चेक द्वारा प्रदान की। यह धनराशि चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष आईपी पुरी ने जिला सैनिक वेलफेयर आफिसर कर्नल केएस चौधरी को सौंपी।  इस अवसर पर आईपी पुरी के साथ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के सदस्य चेयरमैन मेजर जनरल एमएस कोड़ल, एसएस रंधावा, एससी अग्रवाल, डीएस ग्रेवाल, ब्रिज सपरा, एसएस बिंदरा, एससी मल्होत्रा, कमलजीत खुल्लर, प्रोमिला माहन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला सैनिक  वेलफेयर आफिसर कर्नल केएस चौधरी ने कहा कि चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन ऐसोसिएशन का यह एक सरहानीय कदम है। एसोसिएशन द्वारा दी गई धनराशि सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास की निर्धारित योजनाओं में उपयोग की जाएगी।  कर्म और जज्बे कभी उम्र के अधीन नहीं होते और इस सरहानीय काम के लिए उन्होंने एसोसिएशन को सैल्युट कर जिला सैनिक  वेलफेयर आफिस  की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष  आईपी पुरी ने कहा कि शहीद सैनिकों द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन  ने इस प्रयास को आगे बढ़ाते हुए हर वर्ष की भांति सात दिसंबर को मनाया जाने वाले आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे के अवसर पर सभी एसोसिएशन सदस्यों और अन्यों को फ्लैग का स्टिकर देकर उन्हें शहीद सैनिकों के बलिदान को पुनः याद करवाया। इस आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे के स्टिकरों से जो धनराशि एकत्रित की गई है वह यहां जिला सैनिक वेलफेयर आफिस को सौंपी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App