सोलंग में राष्ट्रीय शरद खेलें दो से

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

मनाली  —  राष्ट्र स्तरीय शरद खेलों को लेकर सोलंग में तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश भर की लगभग दस टीमों के 200 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।   दो से छह फरवरी को सोलंग की अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग ढलानों में राष्ट्र स्तरीय शरद खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एचएडब्ल्यूएस गुलमर्ग, आईआईएसएम गुलमार्ग, जे एंड के स्की एसोसिएशन, दिल्ली स्की एसोसिएशन, पंजाब स्की एसोसिएशन, एयर फोर्स, नेवी, आईटीवीपी, गढ़वाल मंडल विकास निगम, उत्तराखंड स्की एसोसिएशन, पर्वतारोहण संस्थान और हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन की टीमें राष्ट्र स्तरीय खेलों में अपना दमखम दिखाएगी।  विंटर गेम्स फेडरेशन अॅफ इंडिया और हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन इन शरद खेलों का आयोजन अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्था संग मिलकर कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन का कहना है कि वे इन शरद खेलों को बड़े स्तर पर आयोजित कर रहे हैं, लेकिन धन की कमी आढ़े आ रही है। उन्होंने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार से भी मदद मांगी है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से उन्हें सकारात्मक सहयोग नहीं मिला है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन सोलंग की ढलानों में 28 और 29 जनवरी को राज्य स्तरीय शरद खेलों का आयोजन करने जा रही है। एसोसिएशन के सह-सचिव एवं टीम प्रभारी पूर्ण ठाकुर ने बताया कि राज्य स्तरीय शरद खेल प्रतियोगिता के समय ही राष्ट्र स्तरीय खेलों के लिए हिमाचल की टीम का भी चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन में पंजीकृत प्रदेश भर के स्कीइंग क्लब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App