सोलन की गाडि़यों को खड़े होने के लिए जगह नहीं

By: Jan 13th, 2017 12:07 am

newsसोलन  —  सोलन शहर में पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाना सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। हालात यह बन गए हैं कि लाखों रुपए की गाडि़यां घर में मात्र शोपीस बनकर रह गई है। शहर में कहीं भी ऐसी जगह नहीं हैं, जहां पर वाहनों को पार्क किया जा सके। शहर की सड़कों पर प्रतिदिन करीब 40 हजार से अधिक वाहन दौड़ते हैं। हैरानी की बात है कि पार्किंग की सुविधा मात्र दो हजार वाहनों के लिए है। अधिकतर वाहन लोगों को मजबूरन सड़कों और गली-मोहल्लों में पार्क करने पड़ रहे हैं। आने वाले समय में भी यदि पार्किंग को लेकर कोई मास्टर प्लान नहीं बना तो सोलन शहर जाम हो सकता है। जानकारी के अनुसार सोलन शहर में पार्किंग मुहैया करवाए जाने का जिम्मा नगर परिषद को सौंपा गया है। नगर परिषद द्वारा अब तक शहर में मात्र आधा दर्जन पार्किंग स्थल विकसित किए हैं। नगर परिषद द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में पार्किंग सुविधा मुहैया करवाए जाने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन जगह न मिलने की वजह से यह योजना भी सिरे नहीं चढ़ पाई है। आंकड़ों के अनुसार सोलन शहर में प्रतिदिन औसतन एक दर्जन वाहन पंजीकृत हो रहे हैं। जिसकी वजह से शहर में वाहनोंं की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वाहनों की संख्या तो बढ़ रही हैं, लेकिन पार्किंग की सुविधा  मुहैया नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि सोलन शहर में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। वाहन कहां पार्क किए जाएं, इस बात का जवाब न तो नगर परिषद के पास है और न ही प्रशासन के पास।  नगर परिषद द्वारा शहर के राजगढ़ रोड, चौक बाजार, टैंक रोड, सन्नी साइड, बाइपास सपरून, पुराना बस स्टैंड में पार्किंग की सुविधा मुहैया करवा रखी है। ये सभी पार्किंग स्थल हमेशा वाहनों से भरे रहते हैं। दिन के समय यहां पर वाहन पार्क करने की जगह आमतौर पर नहीं मिल पाती है। शहर की सड़कों के किनारे वाहन पार्क रहते हैं, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होता है।

नगर परिषद अध्यक्ष कहते हैं

नगर परिषद अध्यक्ष पवन गुप्ता का कहना है कि सोलन शहर के विभिन्न स्थानों पर छह पार्किंग स्थल विकसित किए जा रहे हैं, जहां पर करीब एक हजार वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। जल्द ही इन पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App