सोलन की गाडि़यों को मिलेगा ठिकाना

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

सोलन   – सोलन शहर में अब पार्किंग की समस्या नहीं रहेगी। नगर परिषद द्वारा शहर में आधा दर्जन बहुमंजिला पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। करीब दस करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इन पार्किंग स्थलों में लोगों को 700 से अधिक वाहन पार्क किए जाने की सुविधा मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अधिकतर पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार लंबे अरसे के बाद सोलन में पार्किंग स्थलों को बनाए जाने की योजना सिरे चढ़ी है। रेलवे लाइन स्टेशन के समीप तीन मंजिला पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है। इस पार्किंग स्थल में करीब 150 वाहनों को पार्क किए जाने की सुविधा मिलेगी। करीब छह करोड़ रुपए की लागत से इन पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है। एक दशक पहले की इस पार्किंग का शिलान्यास किया गया था। अरसे बाद मालरोड पर लोगों को पार्किंग की सुविधा मिलने जा रही है। सपरून में भी एक तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। करीब 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन की धरातल मंजिल में पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस पार्किंग भी करीब 100 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा, जबकि दूसरी मंजिल में रेहड़ी व तीसरी मंजिल में फड़ी मार्केट का निर्माण किया जाएगा। इसके आलवा शहर के कोटलानाला में भी एक बहुमंजिला पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है। करीब 50 लाख रुपए की लागत से इस पार्किं ग का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर भी 100 से अधिक वाहनों को पार्क किए जाने की सुविधा मिलेगी। शहर के टैंक रोड पर भी बहुमंजिला पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है। करीब दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस पार्किंग में भी लोगों को 100 से अधिक वाहनों को पार्क किए जाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा शहर के पुराने बस स्टैंड पर भी विशाल पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर भी 200 से अधिक वाहनों को पार्क किए जाने की सुविधा मिलेगी। हालांकि सेना से जमीन नगर परिषद के नाम किए जाने की प्रक्रिया अंतिम स्टेज पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App