स्कूलों में जितनी सफाई, उतनी कमाई

By: Jan 6th, 2017 12:01 am

फिर शुरू होगी स्वच्छता पुरस्कार योजना, हिमाचल दिवस पर होंगे सम्मानित

हमीरपुर —  सरकारी स्कूल स्वच्छता में भी अब हजारों रुपए की इनामी राशि जीत सकते हैं। बंद पड़ी स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना सरकार ने फिर शुरू कर दी है। ब्लॉक व जिला स्तर पर संपूर्ण स्वच्छ घोषित होने वाले स्कूल को इनाम की राशि दी जाएगी। प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल लेवल पर स्वच्छ स्कूल का चयन होगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला स्तर पर योजना के तहत स्कूलों का चयन करने के आदेश जारी हुए हैं। ग्रामीण विकास विभाग स्वच्छ स्कूल का चयन करेगा। चयनित स्कूल को इनाम की राशि प्रदान की जाएगी। स्कूलों को स्वच्छ स्कूल पुरस्कार योजना के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद विभागीय अधिकारियों की टीम स्कूल का निरीक्षण करेगी। ब्लॉक लेवल पर सबसे स्वच्छ स्कूल का प्रशस्ति पत्र व 20 हजार की राशि दी जाएगी। द्वितीय स्थान पर रहे स्कूल को प्रशस्ति पत्र व दस हजार की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च स्कूलों में से प्रत्येक लेवल में से प्रथम व द्वितीय रहने वाले स्कूलों का चयन होगा। जिला सतर पर सबसे स्वच्छ पाए जाने वाले स्कूल को 50 हजार दिए जाएंगे। यह राशि स्वच्छता पर ही व्यय करनी होगी। खंड स्तर पर इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि छह फरवरी, 2017 तय की गई है। आवेदन खंड विकास कार्यालय में जमा करवाने होंगे। सात से दस फरवरी तक आवेदनों की छानबीन की जाएगी। 13 फरवरी से नौ मार्च तक चयनित टीम स्कूलों में स्वच्छता का आकलन करेगी। 12 मार्च को टीम खंड स्तर पर विजेता स्कूल की घोषणा करेगी। जिला स्तर के लिए टीम 14 से 29 मार्च तक स्कूलों का आकलन करेगी। 30 मार्च को जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार के लिए चयनित स्कूल के नाम की घोषणा होगी। पुरस्कार की राशि स्कूलों को 15 अप्रैल हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदान की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी संजीत सिंह ने बताया कि फरवरी से योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App