स्कॉलरशिप रिजल्ट आउट

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

मंडी —  एसआर विद्या मंदिर कोचिंग संस्थान मंडी ने जीनियस सर्च स्कॉलरशिप, 2016 के प्रथम चरण का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। प्रथम चरण की परीक्षा में आठवीं से 12वीं कक्षा तक के 500 बच्चों ने भाग लिया था। यह परीक्षा 25 दिसंबर, 2016 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा से दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 146 छात्रों ने क्वालिफाई किया। दूसरे चरण की परीक्षा 14 जनवरी को मंडी एसआर विद्या मंदिर कैंपस मंडी में सुबह दस से एक बजे तक होगी। जमा दो कक्षा के प्रत्यक्ष, मोहित, रवि, आर्यन, एकांश, रजत, आंचल, मानसी, नितिका, दीपिका, पूर्णिमा, भानू, हितैषी, कार्तिक, चंदेश, अंजुम व अभिनव क्वालिफाई हुए हैं। जमा एक की वैष्णवी, दीपशिखा, अंकिता, श्वेता, परीक्षित, शुभम,  अनमोल, नेहा, सारिका, सृष्टि, लितेश व संजना ने क्वालिफाई किया। दसवीं कक्षा के वंदित, सुभांगनी, सिद्धार्थ, रोहित, चिराग, मोहित, आशा, अभय, मनीषा, तनुजा, गौरव, कृति, महक, मुकुल, प्राची, रिशिका, जयंत, शिवांश, शिवम व अनमोल ने क्वालिफाई किया। नौवीं कक्षा की प्रियांशी, पारस, स्पर्श, जतिन, सारा, निश्चल, रोहित, इनानी, सानिध्य, अंकिता, श्रेया, रितिका, अनन्या, भुवम, श्रेया, रिद्धिमा, योगेश, इशिका, कार्तिक पुरंजय, आयुषि व कनिका ने क्वालिफाई किया। आठवीं कक्षा के दिवांश, आंचल, अलका, धु्रव, रिद्धि शर्मा, चेतन, सोनाक्षी, निकिता, विश्वास, सान्या, क्षितिज, मानसी, दिशांत, रिया कुमारी, उर्वशी, तनुजा, पारुल, कोमल, प्रिया, तमन्ना आदि विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है। संस्थान में आजकल जेईई मेन, 2017 व नीट 2017 के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाए जा रहे हैं।  अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01905-222169 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App