स्वदेशी जीएसएलवी एमके 3 के लिए एक और कदम

By: Jan 28th, 2017 12:02 am

बंगलूर— क्रायोजेनिक अपर स्टेज के प्रयोगशाला में सफल परीक्षण के साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने स्वदेशी क्रायोजेनिक प्रणोदक प्रौद्योगिकी युक्त जीएसएलवी एमके-3 प्रक्षेपण यान के विकास की ओर एक और महत्त्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है। तमिलनाडु के महेंद्रगिरी स्थित इसरो प्रोपल्सन कांप्लेक्स में बुधवार को क्रायोजेनिक स्टेज के सी-25 का 50 सेकंड के लिए परीक्षण किया गया। इसरो ने बताया कि इस दौरान सभी मानकों पर परीक्षण सफल रहा तथा उसका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहा। इस स्टेज का अगला परीक्षण 640 सेकंड के लिए किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App