हज के लिए शिमला पासपोर्ट कार्यालय में विशेष सुविधाएं

By: Jan 7th, 2017 12:01 am

शिमला – इस वर्ष हज के लिए जाने वाले यात्रियों को समय पर पासपोर्ट मुहैया करवाने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, शिमला द्वारा प्राथमिक आधार पर कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं। हज-2017 के लिए पासपोर्ट आवेदकों के लिए पासपोर्ट केंद्र, पंथाघाटी में एक विशेष काउंटर लगाया गया है, साथ ही आवेदकों के लिए आरक्षित अप्वाइंटमेंट स्टाल और वीआईपी टोकन का प्रावधान भी किया गया है। भावी हज यात्रियों की याचिकाओं/शिकायतों और सभी जरूरी दस्तावेज़ों तथा पुलिस सत्यापन के बाद हज आवेदनों को उच्च प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है। इसी संदर्भ में राज कपूर को हज अधिकारी के रूप में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में नियुक्त किया गया है। हज-2017 के लिए जा रहे हाजियों के आवेदन की तिथि हज समिति द्वारा दो से 24 जनवरी तक तय की गई है। इसमें सिर्फ वे ही आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पठनीय मशीन पासपोर्ट, जो 28 फरवरी 2018 तक वैध है। आवेदन से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-258-1800 पर या कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2652395 पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App