हटवाड़ को सीएचसी…सुसनाल को पीएचसी

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  विधि, राजस्व एवं स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश कौल सिंह ठाकुर ने सोमवार को अपने एकदिवसीय बिलासपुर प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ व स्वास्थ्य उप केंद्र सुसनाल के भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर 63 लाख 86 हजार रुपए की राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंतहेड़ा तथा 42 लाख 78 हजार रुपए की राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कपाहड़ा के भवन की आधारशिला भी रखी। हटवाड़ व कपाहड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर-द्वार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर पग उठा रही है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरे भारत वर्ष में प्रथम स्थान पर चयनित किया है। गत चार सालों में प्रदेश में 90 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए है। प्रदेश में 7750 आशा वर्कर को नियुक्त किया गया है, जिन्हें एक हजार रुपए मासिक तथा गर्भवती महिलाओं तथा तपेदिक के रोग की देखभाल का लेखा जोखा रखने पर अतिरिक्त मानदेय देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों की अवधी में विभिन्न विभागों के 45 हजार पद सृजित करके युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के द्वार खोले गए है तथा प्रदेश सरकार द्वारा खोले गए मेडिकल कालेजों के आरंभ होने से प्रतिवर्ष 600 डाक्टर प्रशिक्षित होने के पश्चात अपनी सेवाएं अर्पित करने के लए तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि गत चार वर्षों की अवधि में 1200 स्टाफ  नर्सें भर्ती की गई है तथा विभिन्न पैरा मेडिकल स्टाफ  के पदों को भरा गया है। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने लोगों को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा व अन्य विकासात्मक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत चार वर्षों की अवधि में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में छह स्वास्थ्य केंद्र संस्थान खोले गए है। उन्होंने बताया कि हटवाड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबकि सुसनाल, पडयालग, लैहड़ी सरेल, पंतहेड़ा बड्डू (साहणी) और कपाहड़ा में छह नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए है जबकि चोखणा, कन्जयाणा, पेहड़वीं में तीन नए स्वास्थ्य उप केंद्र खोले गए हैं। सिविल अस्पताल घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App