हफ्ते बाद भी नहीं सुधरे हालात

By: Jan 14th, 2017 12:05 am

शिमला  – भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, लोकल कमेटी, कुसुम्पटी की बैठक में बर्फबारी से पैदा हुई अव्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। पार्टी के सचिव सत्यवान पुंडीर ने आरोप लगाते कहा कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं और इसके लिए सरकार एवं विपक्षी भाजपा दोनों ही जिम्मेदार है, जिन्होंने सार्वजनिक सेवाओं के निजीकरण को बढ़ावा देकर विभागों के ढांचे को खत्म किया। हालात यह है कि जहां निचले स्तर पर अधिक कर्मचारी होने चाहिए थे वहां पर दस से 15 फील्ड कर्मियों का काम एक व्यक्ति को करना पड़ रहा है। सरकार ने तो नीति ही बना दी है जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं वे पद ही खत्म किए जा रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी आम आदमी को झेलनी पड़ रही है। बिजली, आईपीएच., लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि तमाम विभागों में निचले स्तर पर कर्मियों की कमी के कारण आए दिन बुनियादी जरूरतों की पूर्ति भी नहीं हो पाती है। अकेले बिजली विभाग में आज प्रदेश में 44000 कर्मचारियों के एवज में आज 19000 कर्मचारी ही बचे हैं। सत्यवान पुंडीर ने कहा कि शहर के हालात भी अभी तक काबू में नहीं आये है तो गांव की स्थिति तो और भी बदतर है। मशोबरा, नालदेहरा, गुम्मा, कुफरी, च्योग, धरेच, सतोग, बणी, दरभोग, सतलाई, कोटी, पटगैहर, चमयाणा आदि पंचायतें पूर्णतया या आंशिक तौर पर इस बर्फबारी से प्रभावित हुई सड़कों, परिवहन, बिजली, पानी, के संकट से नहीं उबर पाई हैं। तथा किसानों को सब्जियों, दूध लाने में भारी परेशानियां आ रही हैं। बिजली के पोल एवं तारें टूटने से अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। बैठक में सरकार के नीयत व नीति पर चर्चा करते हुए जयशिव ठाकुर ने कहा कि सरकारों ने ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देकर एक ओर तो लोगों के रोजगार खत्म किए दूसरी ओर उन्हे बुनियादी सुविधाओं से भी महरूम होना पड़ा है। जयशिव ने कहा कि आज इन नीतियों का असर सबसे अधिक गरीब तथा छोटे किसानों पर पड़ा है जो अपने उत्पाद को बाजार तक लाने तथा उसे अचित दामों पर बेचने के लिए तरस रहा है। आपदाओं के समय मे तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। मसलन बर्फबारी, भारी बरसात, ओलावृष्टि, बादल फटना, भूकंप, दुर्घटना के समय न तो पर्याप्त राहत मिलती है और न ही उचित सुविधाएं। इस दौरान सीपीआईएम ने आगामी नगर निगम तथा विधानसभा चुनावों को लेकर भी रणनीति तैयार की, जिसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इन दोनो दलों ने आम जनता, किसानों, सब्जी एवं दुग्ध उत्पादकों के साथ खिलवाड़ ही किया है। सीपीआईएम कुसुम्पटी लोकल कमेटी इन चुनावों में नगर निगम के 12 वार्डों तथा कुसुम्पटी विधानसभा में अपने उम्मीदवारों को चुनावों में खड़ा करेगी तथा लोगों से कांग्रेस-भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वोट करने की अपील करेगी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App